Hindi

7 साल की मेहनत फिर UPSC AIR 1, जानिए IAS टॉपर शक्ति दुबे का संघर्ष

Hindi

शक्ति दुबे यूपीएससी 2024 टॉपर

यूपीएससी 2024 के फाइनल नतीजे 22 अप्रैल 2025 को जारी हुए, जिसमें 1,009 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की। सबसे खास नाम रहा शक्ति दुबे का जिन्होंने AIR 1 लाकर देशभर में टॉप किया।

Image credits: Social media
Hindi

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली हैं शक्ति दुबे

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे अब जल्द ही IAS अफसर बनेंगी। उनका जन्म और पालन-पोषण प्रयागराज में हुआ, एक ऐसा शहर जो ज्ञान, शिक्षा और साहित्य के लिए जाना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

BHU से M.Sc. Biochemistry की डिग्री

शक्ति ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से B.Sc. (Biochemistry) किया और फिर आगे की पढ़ाई के लिए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) चली गईं । यहां उन्होंने Biochemistry में M.Sc. किया। 

Image credits: Social Media
Hindi

BHU में पढ़ाई के दौरान पैदा हुआ UPSC का जुनून

BHU में पढ़ाई के दौरान ही उनमें सरकारी सेवा का जुनून पैदा हुआ और उन्होंने तय किया कि वो अब UPSC की तैयारी करेंगी।

Image credits: social media
Hindi

पढ़ाने से लेकर पढ़ने तक, टीचर बनीं UPSC की स्टूडेंट

पोस्टग्रेजुएशन के बाद कुछ समय तक टीचिंग भी किया, जिससे उनकी कम्युनिकेशन स्किल और लीडरशिप क्वालिटी और मजबूत हुईं। इसी दौरान उन्होंने तय किया कि अब वो UPSC की राह पर निकलेंगी।

Image credits: social media
Hindi

पॉलिटिकल साइंस को चुना और शुरू की UPSC की तैयारी

2018 में शक्ति ने UPSC की तैयारी शुरू की और Political Science & International Relations को Optional Subject चुना। विज्ञान और सामाजिक विषयों का मिला-जुला ज्ञान तैयारी में काम आया। 

Image credits: Social media
Hindi

सात साल का संघर्ष और UPSC रैंक 1

शक्ति दुबे की मेहनत एक या दो नहीं पूरे सात साल की है। उनकी मेहनत, फोकस और स्ट्रैटेजी ने उन्हें देश का UPSC CSE 2024 टॉपर बना दिया।

Image credits: social media

कौन हैं UPSC 2024 की सेकंड टॉपर हर्षिता गोयल? वडोदरा की CA अब बनेंगी IAS

IQ Test: आप हैं दिमाग के सिकंदर? तो ट्राई करें ये 8 ट्रिकी क्वेश्चन!

BTech के लिए टॉप IITs, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, मिलता है शानदार पैकेज

Btech के लिए बिहार के 8 प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज, फीस और प्लेसमेंट