Hindi

कौन हैं हर्षिता गोयल? वडोदरा की CA अब UPSC 2024 की सेकंड टॉपर

Hindi

UPSC 2024 शक्ति दुबे को रैंक 1, सेकंड टॉपर बनीं हर्षिता गोयल

UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। शक्ति दुबे टॉपर बनी हैं, जबकि हर्षिता गोयल ने दूसरी रैंक हासिल की है। तीसरा स्थान डोंगरे अर्चित पराग को मिला है।

Image credits: social media
Hindi

कौन हैं हर्षिता गोयल? UPSC 2024 रैंक 2 होल्डर

UPSC 2024 रैंक 2 हासिल करने वाली हर्षिता गोयल का जन्म हरियाणा में हुआ जबकि पालन-पोषण और पढ़ाई गुजरात के वडोदरा में हुई। उन्होंने एमएस यूनिवर्सिटी, बड़ौदा से बीकॉम की पढ़ाई की है।

Image credits: social media
Hindi

CA बनकर शुरू किया करियर, अब UPSC में बड़ी सफलता

UPSC से पहले हर्षिता गोयल एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के रूप में काम कर चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

हर्षिता गोयल का UPSC मेन्स सब्जेक्ट

हर्षिता गोयल ने यूपीएससी के मुख्य परीक्षा (Mains) में राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध को वैकल्पिक विषय (Optional Subject) के तौर पर चुना था।

Image credits: Getty
Hindi

UPSC परीक्षा कितना बड़ा मुकाबला?

UPSC प्रीलिम्स 2024 में 9.92 लाख छात्रों ने आवेदन किया था। 5.83 लाख ने परीक्षा दी। इसके बाद 14,627 उम्मीदवार मेन्स के लिए चयनित हुए और 2,845 ने इंटरव्यू राउंड तक का सफर तय किया।

Image credits: Getty
Hindi

UPSC CSE 2024 में 1,009 कैंडिडेट का सिलेक्शन

UPSC CSE 2024 में आखिरकार 1,009 उम्मीदवारों का चयन फाइनल लिस्ट में हुआ, जिनमें हर्षिता गोयल को दूसरा स्थान मिला।

Image credits: social media
Hindi

UPSC परीक्षा कैसे होती है?

सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में होती है। प्रीलिम्स (प्रारंभिक परीक्षा), मेन्स (मुख्य परीक्षा), इंटरव्यू (व्यक्तित्व परीक्षण)।

Image credits: Getty
Hindi

UPSC CSE में सफल कैंडिडेट बनते हैं IAS, IPS, IFS

इस परीक्षा के जरिए IAS, IPS, IFS जैसे देश के सबसे बड़े प्रशासनिक पदों के लिए अफसर चुने जाते हैं।

Image credits: social media

IQ Test: आप हैं दिमाग के सिकंदर? तो ट्राई करें ये 8 ट्रिकी क्वेश्चन!

BTech के लिए टॉप IITs, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, मिलता है शानदार पैकेज

Btech के लिए बिहार के 8 प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज, फीस और प्लेसमेंट

इन 7 सवालों ने बड़े-बड़ों को घुमा दिया, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब?