Hindi

Statue of Liberty फ्रांस से अमेरिका कैसे आई, जानिए 7 किरणों का मतलब

Hindi

स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी: आजादी की सबसे मशहूर पहचान

दुनिया भर में आजादी-लोकतंत्र की पहचान स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी सुर्खियों में है। दरअसल, ब्राजील के गुआइबा शहर में आए भीषण तूफान में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की 40 मीटर ऊंची प्रतिकृति गिर गई।

Image credits: Getty
Hindi

स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से जुड़े रोचक फैक्ट्स

इस घटना के बाद लोगों के मन में एक बार फिर असली स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को लेकर जिज्ञासा बढ़ गई है। कैसे बनी थी यह प्रतिमा और किन-किन घटनाओं की साक्षी रही है, जानिए रोचक फैक्ट्स।

Image credits: Getty
Hindi

कहां है स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी?

स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी अमेरिका के न्यूयॉर्क हार्बर में स्थित है और यह फ्रांस की ओर से अमेरिका को दिया गया उपहार है। इसे साल 1886 में समर्पित किया गया था।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का असली नाम?

इसका पूरा नाम 'Liberty Enlightening the World' है। इसका डिजाइन फ्रांस के मूर्तिकार फ्रेडरिक ऑगस्ट बार्थोल्डी ने तैयार किया था। मूर्ति के अंदर का ढांचा गुस्ताव एफिल ने बनाया था।

Image credits: Getty
Hindi

फ्रांस में बनी, टुकड़ों में पहुंची अमेरिका

स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को फ्रांस में 1875-1884 के बीच तैयार किया गया। इसे 350 टुकड़ों में खोलकर जहाज से अमेरिका भेजा गया। साल 1885 में यह न्यूयॉर्क पहुंची और फिर इसे दोबारा जोड़ा गया।

Image credits: Getty
Hindi

तांबे जैसा चमकदार था रंग, अब हरे रंग की

शुरुआत में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का रंग तांबे जैसा चमकदार था, लेकिन करीब 30 सालों में ऑक्सीडेशन के कारण यह हरे रंग की हो गई।

Image credits: Getty
Hindi

स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के मुकुट में 7 किरणें

मूर्ति के मुकुट में मौजूद सात किरणें सात महाद्वीपों और सात समुद्रों का प्रतीक हैं, जो पूरी दुनिया में आजादी का संदेश देती हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

टूटी हुई जंजीरें गुलामी से मुक्ति का प्रतीक

स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बाएं हाथ में पकड़ी पट्टिका पर रोमन में 4 जुलाई 1776 लिखा है, जो अमेरिका की स्वतंत्रता तिथि है। पैरों के पास पड़ी टूटी जंजीरें गुलामी से मुक्ति का प्रतीक हैं।

Image credits: Getty
Hindi

स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की ऊंचाई और वजन जानकर चौंक जाएंगे

इसकी ऊंचाई 305 फीट है। इसका वजन करीब 225 टन है। सिर्फ सिर की लंबाई 17 फीट और तर्जनी उंगली करीब 8 फीट लंबी है। पर्यटक मुकुट तक पहुंचने के लिए 354 सीढ़ियां चढ़ते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

युद्ध और हमले की भी गवाह रही स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी

1916 के ब्लैक टॉम विस्फोट से मूर्ति के मशाल को नुकसान पहुंचा था। 1924 में राष्ट्रपति कूलिज ने राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया। 9/11 हमले के बाद 2001 में अस्थायी रूप से बंद किया गया था।

Image credits: Getty

KVS vs Navodaya: बच्चों की पढ़ाई के लिए कौन सा स्कूल बेस्ट?

जर्मनी में नौकरी कैसे पाएं? राजदूत ने दिए CV से जॉब सर्च तक 5 टिप्स

Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार

क्या छूटी हुई ट्रेन के टिकट से दूसरी ट्रेन में सफर कर सकते हैं?