Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार
Education Dec 13 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी: सही प्लानिंग से आएंगे अच्छे नंबर
बोर्ड परीक्षा की तैयारी में थोड़ी सी सही प्लानिंग और कुछ आसान आदतें अपनाकर आप न सिर्फ परीक्षा को आसान बना सकते हैं, बल्कि बेहतर रिजल्ट भी हासिल कर सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सबसे पहले सिलेबस को अच्छी तरह समझें
बोर्ड परीक्षा के सारे सवाल सिलेबस से आते हैं। पहले पूरा सिलेबस समझें, कौन-से चैप्टर ज्यादा अहम हैं, किन टॉपिक्स से सवाल ज्यादा पूछे जाते हैं। फिर हर चैप्टर के हिसाब से समय तय करें।
Image credits: Getty
Hindi
बिना टाइम टेबल पढ़ाई बेकार है
हर विषय के लिए अलग-अलग समय तय करें और रोज उसी टाइम पर पढ़ने की आदत डालें। जब पढ़ाई एक तय रूटीन में होती है, तो दिमाग भी जल्दी चीजें पकड़ता है।
Image credits: Getty
Hindi
बहुत काम आते हैं खुद के बनाए शॉर्ट नोट्स
बोर्ड एग्जाम की तैयारी में शॉर्ट नोट्स बहुत काम आते हैं। आखिरी दिनों में पूरी किताब पढ़ने के बजाय खुद के बनाए शॉर्ट नोट्स से तेजी से रिवीजन किया जा सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
पुराने प्रश्न पत्र जरूर हल करें
पिछले सालों के प्रश्न पत्र और सैंपल पेपर सॉल्व करें। इससे पता चलेगा कि किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं, कौन-से चैप्टर ज्यादा बार आते हैं और किस टॉपिक से कितने नंबर के सवाल बनते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
रिवीजन को कभी नजरअंदाज न करें
हर विषय का रिवीजन 3-4 दिन में जरूर करें। जो चैप्टर मुश्किल लगते हैं, उन पर ज्यादा ध्यान दें और आसान चैप्टर को जल्दी-जल्दी देखकर कवर करते रहें।
Image credits: Getty
Hindi
पढ़ाई के साथ दिमाग को भी आराम दें
लगातार पढ़ते रहने से दिमाग थक जाता है और ध्यान भटकने लगता है। इसलिए बीच-बीच में छोटे ब्रेक लेना बहुत जरूरी है। रोज थोड़ा टहलना, हल्की एक्सरसाइज तनाव कम करता है और फोकस बढ़ाता है।