Hindi

रुनझुन शर्मा कौन हैं, शशि थरूर संग वायरल फोटो के बाद चर्चा में क्यों

Hindi

शशि थरूर के साथ फोटो पोस्ट करने के बाद चर्चा में रुनझुन शर्मा

कांग्रेस सांसद शशि थरूर फिर चर्चा का केंद्र बन गए हैं। वजह एक वायरल फोटो है। रूस की राजधानी मॉस्को में रुनझुन शर्मा के साथ उनकी फोटो देख लोग जानना चाहते हैं, रुनझुन शर्मा कौन हैं?

Image credits: runjhun.sharmaa/instagram
Hindi

शशि थरूर के साथ तस्वीरें खुद रुनझुन ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं

69 साल के शशि थरूर और रुनझुन शर्मा की ये तस्वीरें खुद रुनझुन ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिनके कैप्शन और अंदाज ने लोगों का ध्यान खींच लिया। कुछ ही घंटों में पोस्ट वायरल हो गया।

Image credits: runjhun.sharmaa/instagram
Hindi

कौन हैं रुनझुन शर्मा?

रुनझुन शर्मा एक पत्रकार हैं और इस समय RT इंडिया की हेड ऑफ न्यूज हैं। वह रूस के मॉस्को से दक्षिण एशिया से जुड़ी खबरों को कवर करने वाली RT की प्रमुख चेहरों में से एक मानी जाती हैं।

Image credits: runjhun.sharmaa/instagram
Hindi

तेज, बेबाक पत्रकार के तौर पर है पहचान

मीडिया जगत में रुनझुन शर्मा की पहचान एक तेज, बेबाक और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की गहरी समझ रखने वाली पत्रकार के तौर पर है।

Image credits: runjhun.sharmaa/instagram
Hindi

रुनझुन शर्मा को दो बार मिल चुका है लाडली अवॉर्ड

सोशल मीडिया प्रोफाइल के मुताबिक, उन्हें UNFPA लाडली अवॉर्ड दो बार (2015 और 2020) मिला है, जो जेंडर सेंसिटिव रिपोर्टिंग के लिए दिया जाता है। उन्हें रेड इंक अवॉर्ड भी मिल चुका है।

Image credits: runjhun.sharmaa/instagram
Hindi

रूस से जुड़ी अहम वैश्विक घटनाओं की रिपोर्टिंग

यूक्रेन युद्ध से पहले भी रुनझुन शर्मा RT मॉस्को के साथ काम कर चुकी हैं और रूस से जुड़ी अहम वैश्विक घटनाओं की रिपोर्टिंग करती रही हैं।

Image credits: runjhun.sharmaa/instagram
Hindi

RT इंडिया टीवी चैनल के लॉन्च कार्यक्रम में रूसी राष्ट्रपति की मौजूदगी

हाल ही में RT इंडिया टीवी चैनल के लॉन्च कार्यक्रम में खुद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी ने भी इस नेटवर्क को अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में ला दिया।

Image credits: runjhun.sharmaa/instagram
Hindi

शशि थरूर और RT का पुराना रिश्ता

शशि थरूर का RT से रिश्ता नया नहीं है। वह पहले RT की एक 10-एपिसोड की सीरीज में नजर आ चुके हैं, जो ब्रिटिश शासन और उपनिवेशवाद पर आधारित थी।

Image credits: runjhun.sharmaa/instagram

वंदे भारत या राजधानी, किस ट्रेन के लोको पायलट की सैलरी सबसे ज्यादा?

Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स

UPSC NDA 2026 में कैसे करें अप्लाई, क्या 12th बोर्ड छात्र योग्य हैं?

2025 के 10 सबसे चर्चित IAS अफसर, जिनपर रही देश की नजर