Hindi

2025 के 10 सबसे चर्चित IAS अफसर, जिनपर रही देश की नजर

Hindi

विक्रांत पांडे (Vikrant Pandey IAS)

गुजरात सीएम ऑफिस में बतौर सचिव नियुक्ति ने इन्हें 2025 में सबसे चर्चित IAS अफसर बना दिया। पॉलिसी-लेवल पर मजबूत पकड़ और तेज फैसलों के लिए जाने जाते हैं।

Image credits: TheBengalChamber/facebook
Hindi

तुहिन कांत पांडे (Tuhin Kanta Pandey IAS)

2025 में SEBI चेयरमैन बनने के बाद देशभर में चर्चा में आए। इनकी बड़े आर्थिक फैसलों और बाजार नियमन में प्रमुख भूमिका है।

Image credits: Getty
Hindi

स्मिता सभरवाल (Smita Sabharwal IAS)

पीपल्स ऑफिसर कहे जाने वाली आईएएस स्मिता सभरवाल 2025 में भी लोगों की पसंद बनी रहीं। हेल्थ, एजुकेशन और पब्लिक सर्विस डिलीवरी में कामों की वजह से चर्चा में आईं।

Image credits: Smita Sabharwal IAS/Instagram
Hindi

अशोक खेमका (Ashok Khemka IAS)

ट्रांसफर विवाद, सख्त कार्रवाई और ईमानदारी और फिर रिटायरमेंट इन तीन वजहों से 2025 में भी उनका नाम चर्चा में रहा।

Image credits: https://x.com/AshokKhemka_IAS
Hindi

दुर्गा शक्ति नागपाल (Durga Shakti Nagpal IAS)

अनुशासन, ईमानदारी और सख्त एक्शन की वजह से 2025 में भी चर्चित रहीं। अवैध कार्यों पर कार्रवाई का काम चर्चा का प्रमुख कारण रहा।

Image credits: x.com/DurgaShaktiIAS
Hindi

हरि चंदना (Hari Chandana IAS)

ग्रीन इनिशिएटिव, शहरों में सफाई मॉडल और स्मार्ट प्रशासन के कारण लगातार सुर्खियों में रहीं। खासतौर पर युवाओं के बीच IAS हरि चंदना काफी पॉपुलर हैं।

Image credits: Hari Chandana/instagram
Hindi

आर्मस्ट्रॉन्ग पामे (Armstrong Pame IAS)

मिरेकल मैन ऑफ मणिपुर के नाम से पॉपुलर यह आईएएस ऑफिसर, बिना सरकारी फंड सड़कों और विकास कार्यों के लिए जाने जाते हैं। 2025 में भी इनका मॉडल चर्चाओं में रहा।

Image credits: Armstrong Pame/facebook
Hindi

राज यादव (Raj Yadav IAS)

प्रशासनिक सुधार और ग्राउंड-लेवल वर्क की वजह से 2025 में लोगों के बीच काफी चर्चित रहे।

Image credits: Raj Yadav IAS/instagram
Hindi

निधि चौधरी (Nidhi Choudhari IAS)

फायरब्रांड एक्शन और सोशल वर्क की वजह से 2025 में फिर सुर्खियों में रहीं। सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा रही।

Image credits: ias_nidhichoudhari/instagram
Hindi

अवनीश शरण (Avneesh Sharan)

अपने सरल व्यवहार, शिक्षा सुधारों और सोशल मीडिया पर युवाओं को प्रेरित करने के कारण 2025 में सबसे पसंद किए जाने वाले IAS अफसरों में रहे।

Image credits: Avneesh Sharan IAS/instagram

जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, जानिए कैसे दें परफेक्ट जवाब

Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?

जब सोनिया गांधी पहली बार इंदिरा गांधी से मिली, जानिए क्या हुआ था?

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?