इंटरव्यू का नाम सुनते ही कई लोग नर्वस हो जाते हैं, लेकिन सच यह है कि इंटरव्यूअर सिर्फ आपकी सोच, समझ और व्यवहार को परखते हैं।
जानिए ऐसे 7 सबसे कॉमन लेकिन एडवांस इंटरव्यू क्वेश्चन और उनके बेहद सरल जवाब, जिन्हें समझकर आप किसी भी इंटरव्यू में आत्मविश्वास से जवाब दे पाएंगे।
अपने लक्ष्य हासिल करना, नई चीजें सीखना और अच्छे काम की प्रशंसा, ये सब मुझे मोटिवेट करते हैं।
एक बार मुझे एक दिन में रिपोर्ट सबमिट करनी थी। मैंने पूरा फोकस किया, डिस्ट्रैक्शन्स हटाए और समय पर काम पूरा कर दिया।
जरूरत पड़ने पर मैं ओवरटाइम करने में बिल्कुल कंफर्टेबल हूं, खासकर जब जरूरी काम या डेडलाइन पूरी करनी हो।
ईमानदार रहकर, मदद करके और अपनी बात पर कायम रहकर। इससे टीम में भरोसा अपने आप बनता है।
मैं उसे पॉजिटिव तरीके से लेता हूं, सीखने की कोशिश करता हूं और खुद को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल करता हूं।
थोड़ा ब्रेक लेता हूं, अपने गोल्स को याद करके खुद को रीसेट करता हूं और फिर काम पर फोकस करता हूं।
मैं उनसे पोलाइटली बात करूंगा, उनकी समस्या समझूंगा और उन्हें बराबर योगदान देने के लिए मोटिवेट करूंगा।