Hindi

जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, जानिए कैसे दें परफेक्ट जवाब

Hindi

जॉब इंटरव्यू का नाम सुनते ही कई लोग नर्वस हो जाते हैं

इंटरव्यू का नाम सुनते ही कई लोग नर्वस हो जाते हैं, लेकिन सच यह है कि इंटरव्यूअर सिर्फ आपकी सोच, समझ और व्यवहार को परखते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

आजकल जॉब इंटरव्यू में सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं ये 7 सवाल

जानिए ऐसे 7 सबसे कॉमन लेकिन एडवांस इंटरव्यू क्वेश्चन और उनके बेहद सरल जवाब, जिन्हें समझकर आप किसी भी इंटरव्यू में आत्मविश्वास से जवाब दे पाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

आपको अपने काम में बेस्ट देने की प्रेरणा कहां से मिलती है?

अपने लक्ष्य हासिल करना, नई चीजें सीखना और अच्छे काम की प्रशंसा, ये सब मुझे मोटिवेट करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

किसी ऐसी स्थिति का उदाहरण दें, जब आपने प्रेशर में काम किया हो?

एक बार मुझे एक दिन में रिपोर्ट सबमिट करनी थी। मैंने पूरा फोकस किया, डिस्ट्रैक्शन्स हटाए और समय पर काम पूरा कर दिया।

Image credits: Getty
Hindi

ओवरटाइम या वीकेंड पर काम करने को लेकर आपकी क्या राय है?

जरूरत पड़ने पर मैं ओवरटाइम करने में बिल्कुल कंफर्टेबल हूं, खासकर जब जरूरी काम या डेडलाइन पूरी करनी हो।

Image credits: Getty
Hindi

आप अपने सहकर्मियों के साथ भरोसा कैसे बनाते हैं?

ईमानदार रहकर, मदद करके और अपनी बात पर कायम रहकर। इससे टीम में भरोसा अपने आप बनता है।

Image credits: Getty
Hindi

आप नेगेटिव फीडबैक को कैसे हैंडल करते हैं?

मैं उसे पॉजिटिव तरीके से लेता हूं, सीखने की कोशिश करता हूं और खुद को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल करता हूं।

Image credits: Getty
Hindi

जब आप डिमोटिवेट महसूस करते हैं, तब क्या करते हैं?

थोड़ा ब्रेक लेता हूं, अपने गोल्स को याद करके खुद को रीसेट करता हूं और फिर काम पर फोकस करता हूं।

Image credits: Getty
Hindi

अगर कोई टीममेट आलसी हो तो आप कैसे डील करेंगे?

मैं उनसे पोलाइटली बात करूंगा, उनकी समस्या समझूंगा और उन्हें बराबर योगदान देने के लिए मोटिवेट करूंगा।

Image credits: Getty

Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?

जब सोनिया गांधी पहली बार इंदिरा गांधी से मिली, जानिए क्या हुआ था?

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?

अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे