Hindi

जब सोनिया गांधी पहली बार इंदिरा गांधी से मिली, जानिए क्या हुआ था?

Hindi

जब सोनिया और इंदिरा गांधी पहली बार आमने-सामने मिली?

9 दिसंबर 2025 को सोनिया गांधी अपना 78वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनकी जिंदगी का एक दिलचस्प किस्सा जानिए वह दिन जब सोनिया और इंदिरा गांधी पहली बार आमने-सामने मिली थीं।

Image credits: Getty
Hindi

जब सोनिया और राजीव की मुलाकातें बढ़ रहीं थीं

सोनिया कैम्ब्रिज में पढ़ रही थीं, वहीं राजीव गांधी से उनकी दोस्ती गहरी हुई। राजीव ने इंदिरा गांधी को सब बता दिया, पर सोनिया को उनके परिवार के प्रभाव का अंदाजा नहीं था।

Image credits: Getty
Hindi

पहली बार एहसास हुआ कि राजीव कौन हैं

सोनिया के यूरोपीय दोस्त ने भारत की प्रधानमंत्री की तस्वीर दिखाते हुए कहा, ये राजीव की मां इंदिरा गांधी हैं। तब सोनिया को एहसास हुआ कि वह बड़े राजनीतिक परिवार से जुड़ने जा रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी की पहली मुलाकात

जब इंदिरा गांधी ब्रिटेन के दौरे पर थीं और उन्होंने सोनिया से मिलने की इच्छा जताई। भारतीय उच्चायुक्त के आवास पर मीटिंग का समय रखा गया। सोनिया नर्वस थीं कि इंदिरा उनसे क्या पूछेंगी।

Image credits: Getty
Hindi

मीटिंग शुरू होते ही सोनिया घबरा गईं

जब सोनिया वहां पहुंचीं, माहौल औपचारिक था। इतने बड़े ओहदे वाली शख्सियत से पहली बार मिलना था। सोनिया थोड़ी असहज महसूस कर रही थीं, लेकिन तभी इंदिरा गांधी ने उनकी घबराहट तुरंत भांप ली।

Image credits: Getty
Hindi

इंदिरा ने बदल दी बातचीत की भाषा

इंदिरा गांधी को पता चला कि सोनिया अंग्रेजी से ज्यादा फ्रेंच में सहज हैं। तो, उन्होंने पूरी बातचीत फ्रेंच में शुरू कर दी। सोनिया की टेंशन खत्म हो गई और वह खुलकर बात कर सकीं।

Image credits: Getty
Hindi

इंदिरा के प्यारे शब्द जिन्होंने बदल दिया माहौल

सोनिया के अनुसार इंदिराजी ने कहा, घबराने की जरूरत नहीं, उन्हें भी प्यार हुआ था। सुनकर सोनिया को महसूस हुआ कि वह सिर्फ पीएम नहीं, बल्कि संवेदनशील मां से बात कर रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पहली मुलाकात जिसने बनाया रिश्ता मजबूत

इसी मुलाकात ने सोनिया और इंदिरा के रिश्ते की मजबूत नींव डाली। वहीं से दोनों एक-दूसरे को समझने लगीं और सोनिया धीरे-धीरे गांधी परिवार का हिस्सा बन गईं।

Image credits: Getty

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?

अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें

IndiGo के मालिक राहुल भाटिया कौन हैं, जानिए कितने पढ़े-लिखे?