9 दिसंबर 2025 को सोनिया गांधी अपना 78वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनकी जिंदगी का एक दिलचस्प किस्सा जानिए वह दिन जब सोनिया और इंदिरा गांधी पहली बार आमने-सामने मिली थीं।
सोनिया कैम्ब्रिज में पढ़ रही थीं, वहीं राजीव गांधी से उनकी दोस्ती गहरी हुई। राजीव ने इंदिरा गांधी को सब बता दिया, पर सोनिया को उनके परिवार के प्रभाव का अंदाजा नहीं था।
सोनिया के यूरोपीय दोस्त ने भारत की प्रधानमंत्री की तस्वीर दिखाते हुए कहा, ये राजीव की मां इंदिरा गांधी हैं। तब सोनिया को एहसास हुआ कि वह बड़े राजनीतिक परिवार से जुड़ने जा रही हैं।
जब इंदिरा गांधी ब्रिटेन के दौरे पर थीं और उन्होंने सोनिया से मिलने की इच्छा जताई। भारतीय उच्चायुक्त के आवास पर मीटिंग का समय रखा गया। सोनिया नर्वस थीं कि इंदिरा उनसे क्या पूछेंगी।
जब सोनिया वहां पहुंचीं, माहौल औपचारिक था। इतने बड़े ओहदे वाली शख्सियत से पहली बार मिलना था। सोनिया थोड़ी असहज महसूस कर रही थीं, लेकिन तभी इंदिरा गांधी ने उनकी घबराहट तुरंत भांप ली।
इंदिरा गांधी को पता चला कि सोनिया अंग्रेजी से ज्यादा फ्रेंच में सहज हैं। तो, उन्होंने पूरी बातचीत फ्रेंच में शुरू कर दी। सोनिया की टेंशन खत्म हो गई और वह खुलकर बात कर सकीं।
सोनिया के अनुसार इंदिराजी ने कहा, घबराने की जरूरत नहीं, उन्हें भी प्यार हुआ था। सुनकर सोनिया को महसूस हुआ कि वह सिर्फ पीएम नहीं, बल्कि संवेदनशील मां से बात कर रही हैं।
इसी मुलाकात ने सोनिया और इंदिरा के रिश्ते की मजबूत नींव डाली। वहीं से दोनों एक-दूसरे को समझने लगीं और सोनिया धीरे-धीरे गांधी परिवार का हिस्सा बन गईं।