ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
Education Dec 07 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
आदतें जो करियर ग्रोथ को रोक देती हैं
ऑफिस में हर कोई अपना बेस्ट देना चाहता है, लेकिन कई बार कुछ छोटी-छोटी आदतें करियर ग्रोथ को रोक देती हैं। ये आदतें काम की क्वालिटी बिगाड़ती हैं और इमेज भी खराब करती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
ऑफिस लेट आना और काम समय पर न करना
अगर आप रोज लेट आते हैं, मीटिंग में देर से पहुंचते हैं या काम डेडलाइन पर पूरा नहीं करते, तो ये आदत आपके प्रोफेशनलिज्म को कमजोर करती है। इससे टीम का भरोसा भी टूटता है।
Image credits: Getty
Hindi
टालमटोल की आदत
आज का काम कल पर छोड़ने वाली आदत सबसे खतरनाक है। आखिरी समय में काम करने से क्वालिटी गिरती है, तनाव बढ़ता है और परफॉर्मेंस कम हो जाती है।
Image credits: Getty
Hindi
हर बात पर शिकायत करना
अगर आप हर चीज में कमी निकालते हैं या हर वक्त नेगेटिव रहते हैं, तो ऑफिस का माहौल खराब होता है। लोग आपसे बचने लगते हैं और आपकी इमेज भी डाउन होती है।
Image credits: Getty
Hindi
ऑफिस में गॉसिप और दूसरों की बुराई
गॉसिप टाइम भी खराब करती है और रिश्ते भी। दूसरों की पर्सनल बातें करने से अविश्वास बढ़ता है। एक अच्छा कर्मचारी हमेशा अपने काम पर फोकस करता है, ना कि ऑफिस की चुगली पर।
Image credits: Getty
Hindi
नई चीजें सीखने से इंकार करना
अगर आप नई स्किल नहीं सीखते या सलाह नहीं मानते, तो ग्रोथ रुक जाती है। दुनिया बदल रही है। सीखते रहना जरूरी है, वरना आप कंपनी के लिए बोझ बन सकते हैं।