IndiGo के मालिक राहुल भाटिया कौन हैं, जानिए कितने पढ़े-लिखे?
Education Dec 06 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
राहुल भाटिया कौन हैं?
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo फिलहाल FDTL नियमों के कारण संकट में है। जानिए इसके मालिक राहुल भाटिया कौन हैं।
Image credits: Getty
Hindi
राहुल भाटिया का शुरुआती जीवन और परिवार
राहुल भाटिया का जन्म 18 दिसंबर 1955 को दिल्ली में हुआ। उनके पिता कपिल भाटिया ने 1964 में एयरलाइन एजेंसी दिल्ली एक्सप्रेस शुरू की थी। जो बाद में इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज की नींव बनी।
Image credits: Getty
Hindi
राहुल भाटिया का करियर और इंडिगो की नींव
1989 में राहुल भाटिया ने राकेश गंगवाल के साथ इंटरग्लोब एविएशन की स्थापना की, जो IndiGo की पैरेंट कंपनी है।
Image credits: Getty
Hindi
कितने पढ़े-लिखे हैं इंडिगो के मालिक राहुल भाटिया
राहुल ने यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू, कनाडा से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और इंडिगो को एयरलाइनिंग के साथ हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक्स, पायलट ट्रेनिंग जैसे कई सेक्टर में आगे बढ़ाया।
Image credits: Getty
Hindi
राहुल भाटिया की लीडरशिप और इंडिगो की सफलता
राहुल भाटिया की लीडरशिप ने IndiGo को भारत की सबसे भरोसेमंद और बड़ी एयरलाइन बनाया। उनकी मैनेजमेंट स्किल बेहद खास है।
Image credits: Getty
Hindi
राहुल भाटिया की नेटवर्थ
रिपोर्ट अनुसार 2025 में राहुल भाटिया की नेटवर्थ 10 अरब डॉलर (लगभग 83,000 करोड़ रु) है। इससे पहले 2023 की हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में उनकी कुल संपत्ति 3.5 अरब डॉलर (29,000 करोड़) थी।
Image credits: Getty
Hindi
इंडिगो को-फाउंडर राकेश गंगवाल कौन हैं?
राकेश गंगवाल भी इंडिगो के को-फाउंडर और एविएशन सेक्टर के अनुभवी शख्स हैं। उन्होंने राहुल भाटिया के साथ इंडिगो को भारत की बड़ी एयरलाइन बनाने में अहम भूमिका निभाई।
Image credits: Getty
Hindi
राकेश गंगवाल कितने पढ़े-लिखे
राकेश गंगवाल ने IIT कानपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है और व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA की डिग्री ली है। वे कई एविएशन और लॉजिस्टिक्स कंपनियों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे।