Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?
Education Dec 09 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
10वीं बोर्ड एग्जाम में मैथ्स में 90+ लाना मुश्किल नहीं
10वीं बोर्ड में मैथ्स कई स्टूडेंट्स को मुश्किल लगता है, लेकिन सही तरीके से पढ़ाई करें तो 90+ लाना आसान है। कुछ स्मार्ट आदतें, प्रैक्टिस, सही टाइम-टेबल आपको टॉप स्कोरर बना सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
बेसिक्स मजबूत करें
मैथ्स रटने नहीं, समझने का सब्जेक्ट है। बेसिक कॉन्सेप्ट साफ करें। फॉर्मूला क्यों बना, समझें। हर चैप्टर की NCERT पर फोकस करें। कॉनसेप्ट क्लियर होंगे तो हर टाइप का सवाल हल हो जाएगा।
Image credits: Getty
Hindi
रोज 1 घंटे की प्रैक्टिस बनेगा गेम चेंजर
मैथ्स में 90+ तभी आएगा जब आप रोज प्रैक्टिस करेंगे। रोज 1 घंटा सिर्फ सवाल हल करें। आसान से शुरू करें, फिर मुश्किल सवाल पर जाएं। जितनी ज्यादा प्रैक्टिस, उतना ज्यादा आत्मविश्वास।
Image credits: Getty
Hindi
फॉर्मूला नोटबुक बनाएं
मैथ्स आधे फॉर्मूलों पर टिके होते हैं। एक अलग फॉर्मूला नोटबुक बनाएं। हर फॉर्मूला के नीचे एक छोटा उदाहरण भी लिखें। हफ्ते में दो बार इस नोटबुक को दोहराएं। इससे फास्ट रिकॉल होगा।
Image credits: Getty
Hindi
पिछले साल के पेपर्स जरूर हल करें
पिछले 5-10 साल के पेपर हल करें। टाइम लिमिट में पेपर करने की आदत डालें। कौन से चैप्टर से ज्यादा सवाल आते हैं, यह समझ आएगा और रीयल एग्जाम जैसा प्रैक्टिस होगा।
Image credits: Getty
Hindi
कमजोर चैप्टर्स पर डबल फोकस
हर स्टूडेंट के कुछ चैप्टर कमजोर होते हैं। उन चैप्टर के लिए अलग से समय निकालें। टीचर या यूट्यूब की मदद लें। रोज उनके 10-15 सवाल हल करें। धीरे-धीरे वही चैप्टर, स्ट्रेंथ बन जाएंगे।
Image credits: Getty
Hindi
90+ मार्क्स वाली एग्जाम टाइम स्ट्रैटेजी
परीक्षा में आसान सवाल पहले हल करें। स्टेप्स साफ लिखें, ताकि पूरे नंबर मिलें। कोई सवाल अटक जाए तो उसे छोड़ आगे बढ़ें। स्मार्ट तरीके से पूरा पेपर हल करेंगे तो 90+ मार्क्स पक्के हैं।