Hindi

कभी IAS बनना चाहती थी मिसाइल वुमन टेसी थॉमस, फिर ऐसे बनी साइंटिस्ट

Hindi

कौन हैं डॉ. टेसी थॉमस

डॉ. टेसी थॉमस का जन्म अप्रैल 1963 में थाथमपल्ली, केरल में हुआ था। वह थॉमस थुम्बा इक्वेटोरियल रॉकेट लॉन्चिंग स्टेशनों के करीब रहती थीं, जिससे उनका ध्यान रॉकेट, मिसाइलों की ओर गया।

Image credits: social media
Hindi

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक

टेसी थॉमस ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट माइकल हायर सेकेंडरी स्कूल और सेंट जोसेफ गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की। 1983 में कालीकट विवि से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया।

Image credits: social media
Hindi

ऑपरेशंस मैनेजमेंट में MBA

इंस्टीट्यूट ऑफ आर्मामेंट टेक्नोलॉजी से DRDO द्वारा प्रायोजित एमई किया। 2014 में जेएनटीयू, हैदराबाद से मिसाइल गाइडेंस में Phd और 2007 में इग्नू से ऑपरेशंस मैनेजमेंट में MBA किया।

Image credits: social media
Hindi

आईएएस अधिकारी बनना था सपना

डॉ. टेसी थॉमस एक आईएएस अधिकारी बनना चाहती थीं और उन्होंने यूपीएससी परीक्षा भी दी थी, लेकिन उनका डीआरडीओ में पहले ही सेलेक्शन हो गया। उन्होंने इस अवसर को हाथ से जाने नहीं दिया।

Image credits: social media
Hindi

अग्नि प्रोग्राम की डेवलपमेंट से जुड़ी

डॉ. टेसी थॉमस वर्ष 1986 में गाइडेड मिसाइल्स में एक फैकल्टी मेंबर के रूप में आईएटी, पुणे में शामिल हुईं। वह अग्नि प्रोग्राम की डेवलपमेंट से जुड़ी रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

लंबी दूरी की मिसाइल सिस्टम के लिए स्ट्रेटजी तैयार करने वाली साइंटिस्ट

लंबी दूरी की मिसाइल सिस्टम के लिए स्ट्रेटजी तैयार करने के पीछे टेसी थॉमस का दिमाग था। AGNI-4 प्रोजेक्ट का भी नेतृत्व किया और  AGNI-5 सिस्टम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर रहीं।

Image credits: social media
Hindi

32 वर्षों से अधिक करियर

डॉ. टेसी थॉमस 32 वर्षों से अधिक समय से काम कर रही हैं और मार्गदर्शन, नियंत्रण, नेविगेशन, प्रक्षेपवक्र सिमुलेशन और मिशन डिजाइन सहित कई क्षेत्रों में मार्गदर्शक रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

डॉ. टेसी थॉमस को मिल चुके हैं अनगिनत अवॉर्ड

डॉ. टेसी थॉमस को DRDO की ओर से कई पुरस्कार मिले हैं। साथ ही मैडम मैरी क्यूरी महिला विज्ञान पुरस्कार, लाल बहादुर शास्त्री पुरस्कार, एपीजे अब्दुल कलाम आजाद अवार्ड सहित अन्य कई हैं।

Image credits: social media

ईशा अंबानी से भी ज्यादा टैलेंटेड हैं उनकी सास, साइंटिस्ट स्वाति पीरामल

क्या करते हैं जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी? कहां से की पढ़ाई

शीना रानी जिसने देश को दिया अग्नि-5, जानिए DRDO महिला साइंटिस्ट को

कितने पढ़े-लिखे नायब सिंह सैनी, हरियाणा के नये CM के पास है ये डिग्री