Education

5000 cr का घर, 311 Cr का जेट, नीता से कम नहीं टीना अंबानी के ठाट-बाट

Image credits: social media

टीना अंबानी की शानदार लाइफ

टीना अंबानी के ठाट-बाट नीता अंबानी से कम नहीं हैं। पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री और परोपकारी टीना मुनीम की शादी साल 1991 में अनिल अंबानी से हुई। दोनों शानदार लाइफ जीते हैं।

Image credits: social media

17 मंजिला आलीशान घर, छत पर हेलीपैड

मुंबई के सबसे समृद्ध इलाकों में से एक पाली हिल में 16,000 वर्ग फुट में फैला, अनिल अंबानी और टीना का 17 मंजिला घर एबोड है। इसके एक छत पर हेलीपैड भी है।

Image credits: social media

टीना अंबानी के साथ रहते हैं उनके दो बेटे और बहू

इस घर में एक ओपन स्विमिंग पूल है, विशाल टैरेस गार्डन, कई जिम और गैरेज हैं। अनिल और टीना अंबानी अपने दो बेटों और बहू कृष्णा शाह के साथ इस आलीशान हवेली में रहते हैं।

Image credits: social media

311 करोड़ रुपये की प्राइवेट जेट

अनिल और टीना अंबानी के पास बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस एक्सआरएस भी है, जिसकी टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कीमत 311 करोड़ रुपये है।

Image credits: social media

लग्जरी महंगी कारों का कलेक्शन

टीना अंबानी के विशाल गैराज में रोल्स रॉयस फैंटम (3.5 करोड़ रु), लेक्सस एक्सयूवी, ऑडी क्यू7 (88-97 लाख) और मर्सिडीज जीएलके350 (77 लाख रुपये) जैसी लग्जरी कारों का कलेक्शन शामिल है।

Image credits: social media

टीना अंबानी नेटवर्थ

जहां अनिल अंबानी की कुल संपत्ति 249 करोड़ रुपये है, वहीं टीना अंबानी की कुल संपत्ति लगभग 2,331 करोड़ रुपये है। कुल मिलाकर इस जोड़े की कुल संपत्ति 2,500 करोड़ रुपये से अधिक है।

Image credits: Instagram

इंटीरियर डिजाइन में डिग्री

टीना अंबानी की पढ़ाई मुंबई के खार में एमएम पुपिल्स ओन स्कूल से हुई है। फिर उन्होंने लंदन के इंस्टिट्यूट ऑफ इंटीरियर डिजाइन से इंटीरियर डिजाइन में डिग्री हासिल की।

Image credits: Getty

कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल संस्थान की अध्यक्ष

टीना अंबानी रिलायंस ग्रुप में अहम भूमिका निभाती हैं। परोपकारी गतिविधियों में शामिल रही हैं।मुंबई में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान की अध्यक्ष हैं।

Image credits: Getty

कला और कलाकारों को बढ़ावा देने के प्रयास

रिलायंस समूह में टीना अंबानी के योगदान, हार्मनी आर्ट फाउंडेशन के माध्यम से कला और कलाकारों को बढ़ावा देने के प्रयासों, परोपकार की वजह से उनकी खूब प्रशंसा भी होती रही है।

Image credits: instagram