Hindi

Reasoning Master बनना है? सॉल्व करें ये 8 ट्रिकी सवाल

Hindi

रीजनिंग के 8 मजेदार ट्रिकी सवाल

यहां हैं रीजनिंग के 8 मजेदार सवाल। इनके जवाब देकर कंपीटिटिव एग्जाम्स मैथ्स पजल, वर्ड पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की तैयारी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग सवाल (Logical Reasoning) Q1

यदि 'किताब' को 'पढ़ना', 'कलम' को 'लिखना' कहा जाए, तो 'कान' को क्या कहा जाएगा?

A) सुनना

B) बोलना

C) देखना

D) पकड़ना

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल (Word Puzzle) Q2

कौन-सा शब्द इन सभी शब्दों से मेल खाता है? (School, College, University)

A) पढ़ाई

B) शिक्षक

C) छात्र

D) शिक्षा

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (Math Puzzle) Q3

किसी संख्या में 15 जोड़ने पर उत्तर 2 से विभाज्य हो जाता है और 3 से भी। वह संख्या कौन सी है?

A) 27

B) 45

C) 51

D) 63

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग सवाल (Analogy- समानता आधारित) Q4

अगर ‘सूरज : दिन’ है, तो ‘चांद : ?’

A) रात

B) उजाला

C) तारे

D) बादल

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Logical Puzzle) Q5

एक टोकरी में 6 आम हैं। आपने 4 निकाल लिए, आपके पास कितने आम हैं?

A) 2

B) 4

C) 6

D) 0

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन क्वेश्चन (Blood Relation) Q6

रीना, सोना की मां है। सोना, मोहित की बहन है। मोहित का पिता राम है। तो राम का रीना से क्या संबंध है?

A) पति

B) भाई

C) ससुर

D) पिता

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (Missing Number Puzzle) Q7

किसी श्रेणी में संख्या दी गई है: 5, 11, 23, 47, ?

A) 95

B) 96

C) 97

D) 98

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल (Odd One Out) Q8

निम्नलिखित में से कौन-सा अलग है?

A) पैरिस

B) टोक्यो

C) दिल्ली

D) ताजमहल

Image credits: Getty
Hindi

सभी क्वेश्चंस के सही आंसर यहां चेक करें

1 सही उत्तर: A) सुनना

2 सही उत्तर: D) शिक्षा

3 सही उत्तर: C) 51

4 सही उत्तर: A) रात

5 सही उत्तर: B) 4

6 सही उत्तर: A) पति

7 सही उत्तर: C) 97

8 सही उत्तर: D) ताजमहल

Image credits: Getty

MBBS के बाद क्या करें? डॉक्टर्स के लिए टॉप 10 शानदार करियर ऑप्शंस

SSC-Bank एग्जाम के 8 ट्रिकी सवाल, जो टॉपर्स को भी कन्फ्यूज कर देते हैं

इन 8 रीजनिंग सवालों ने घुमा दिया सबका दिमाग, आप दे सकते हैं सही जवाब?

सिर्फ जीनियस ही सुलझा सकते हैं ये 8 ट्रिकी रीजनिंग, नंबर 3 बना सिरदर्द