दिमागी दंगल: क्या आप हल कर पाएंगे ये 8 धांसू ब्रेन-पजल्स?
Hindi

दिमागी दंगल: क्या आप हल कर पाएंगे ये 8 धांसू ब्रेन-पजल्स?

IQ के 8 मजेदार ट्रिकी सवाल
Hindi

IQ के 8 मजेदार ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 8 मजेदार ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के उत्तर लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
ट्रिकी क्वेश्चन (Tricky Question)  प्रश्न: 1
Hindi

ट्रिकी क्वेश्चन (Tricky Question) प्रश्न: 1

यदि एक घड़ी में 3 बजकर 15 मिनट हो रहे हैं, तो घंटे और मिनट की सुई के बीच का कोण क्या होगा?

A) 0°

B) 7.5°

C) 15°

D) 30°

Image credits: Getty
तर्कशक्ति (Logical Reasoning)  प्रश्न: 2
Hindi

तर्कशक्ति (Logical Reasoning) प्रश्न: 2

अगर SOME = 54 और COME = 45, तो HOME = ?

A) 35

B) 55

C) 50

D) 60

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी रीजनिंग (Tricky Reasoning) प्रश्न: 3

5 भाइयों के नाम हैं - राम, श्याम, मोहन, सोहन और अजय। श्याम, मोहन से बड़ा है लेकिन राम से छोटा है। अजय सबसे छोटा है। तो सबसे बड़ा कौन है?

A) राम

B) श्याम

C) मोहन

D) सोहन

Image credits: Getty
Hindi

नंबर सीरीज (Number Series) प्रश्न: 4

 2, 6, 12, 20, 30, ?

A) 36

B) 40

C) 42

D) 56

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation) प्रश्न: 5

 A का परिचय कराते हुए B कहता है, यह मेरे पिता के इकलौते बेटे की पत्नी की बहन की बेटी है। तो A का B से क्या रिश्ता है?

A) भांजी (Niece)

B) बहन (Sister)

C) चाची (Aunt)

D) बेटी (Daughter)

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Logical Puzzle) प्रश्न: 6

व्यक्ति घर से दक्षिण की ओर 10m चलता है, फिर बाएं 10m चलता है, फिर बाएं 10m और अंत में फिर से बाएं 10m चलता है। प्रारंभिक बिंदु के किस दिशा में है?

A) उत्तर

B) दक्षिण

C) पश्चिम

D) पूर्व

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzle) प्रश्न: 7

 यदि किसी शब्द को उसके अक्षरों के विपरीत क्रम में लिखा जाए, तो "LOOP" किस शब्द में बदलेगा?

A) POOL

B) LOOO

C) PLOO

D) OOLP

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (Maths Puzzle) प्रश्न: 8

8, 27, 64, ?, 216 का अगला नंबर क्या होगा?

A) 100

B) 125

C) 144

D) 200

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: B) 7.5°

2 उत्तर: C) 50

3 उत्तर: D) सोहन

4 उत्तर: C) 42

5 उत्तर: A) भांजी (Niece)

6 उत्तर: A) उत्तर

7 उत्तर: A) POOL

8 उत्तर: B) 125

Image credits: Getty

4500 cr के 400 कमरों वाले महल की खूबसूरत राजकुमारी, जानिए कौन हैं ये?

कौन हैं आकाश बोब्बा? एलन मस्क के DOGE में शामिल भारतीय मूल का युवा

महाराष्ट्र में देश की पहली AI यूनिवर्सिटी, जानें क्या होंगे फायदे

4 फरवरी: जब फेसबुक लॉन्च के साथ शुरू हुआ डिजिटल कनेक्टिविटी का नया दौर