Hindi

विनेश फोगाट का कुश्ती से संन्यास: कैसा रहा दंगल गर्ल का सफर 10 फैक्ट्स

Hindi

पहलवानों के परिवार से आती हैं विनेश फोगाट

विनेश एक प्रसिद्ध पहलवान परिवार से आती हैं। उनके पिता राजपाल फोगाट, चाचा महावीर सिंह फोगाट दोनों पहलवान थे। चचेरी बहनें, गीता फोगाट और बबीता कुमारी, भी अंतरराष्ट्रीय पहलवान हैं।

Image credits: X
Hindi

9 साल की उम्र से कुश्ती की शुरुआत

विनेश ने 9 साल की उम्र में कुश्ती शुरू की। उन्हें उनके चाचा महावीर सिंह फोगाट ने प्रशिक्षित किया।

Image credits: Instagram
Hindi

स्वर्ण पदक विजेता पहली भारतीय महिला पहलवान

विनेश राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं।

Image credits: X
Hindi

अलग-अलग वेट कैटेगरी में कंपीटिशन

विनेश ने तीन अलग-अलग वेट कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा की है: 48 किग्रा, 53 किग्रा, और 50 किग्रा।

Image credits: X
Hindi

चोट पर काबू पाया

विनेश ने 2016 में एक गंभीर घुटने की चोट से उबरकर वापसी की, जिसके कारण वह कई महीनों तक रेसलिंग से बाहर रहीं।

Image credits: X
Hindi

विवाह

विनेश ने 2018 में साथी पहलवान सोमवीर राठी से शादी की।

Image credits: X
Hindi

नरसिंह यादव विवाद

2016 में विनेश नरसिंह यादव के डोपिंग कांड से जुड़े विवाद में फंस गई थीं, जिसके कारण उन्हें ओलंपिक से प्रतिबंधित कर दिया गया था।

Image credits: X
Hindi

विश्व चैम्पियनशिप पदक

विनेश 2019 में विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं।

Image credits: social media
Hindi

सम्मान

विनेश को 2018 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म श्री के लिए नामित किया गया था।

Image credits: social media
Hindi

प्रेरणा

विनेश की कहानी ने बॉलीवुड फिल्म "दंगल" (2016) को प्रेरित किया, जो उनके चाचा महावीर सिंह फोगाट और उनकी चचेरी बहनों गीता और बबीता की कहानी बताती है।

Image credits: social media
Hindi

फाइनल में पहुंच कर पेर‍िस ओलंप‍िक 2024 में हुई डिस्क्वालिफाई

विनेश फोगाट ओलंपिक फाइनल में क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर थीं। लेकिन अचानक कुछ ग्राम वेट बढ़ने के कारण पेर‍िस ओलंप‍िक 2024 में उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया।

Image credits: social media
Hindi

कुश्ती से सन्यास

डिस्क्वालिफाई होते ही विनेश फोगाट का ओलंपिक में गोल्ड जीतने का सपना अचानक टूट गया। जिससे उन्हें बड़ा सदमा लगा, जिसके बाद उन्होंने कुश्ती से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया।

Image credits: social media

इस कॉलेज से पढ़ी है विनेश फोगाट, रेसलिंग के साथ पढ़ाई पर भी दिया ध्यान

विनेश फोगाट के परिवार में कितने सदस्य, जानें कौन क्या करता है

विनेश फोगाट के घर में कुल कितने पहलवान, कितने मेडल जीत चुका है परिवार

SBI के नए अध्यक्ष: कौन हैं चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी? एजुकेशन, करियर