Hindi

विनेश फोगाट के परिवार में कितने सदस्य, जानें कौन क्या करता है

Hindi

फोगाट परिवार का कुश्ती से नाता

फोगाट परिवार ने भारतीय कुश्ती को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उनकी कहानी दुनिया भर में लोगों को प्रेरणा देती है। 

Image credits: social media
Hindi

विनेश फोगाट के परिवार में कौन-कौन

विनेश फोगाट के परिवार में कौन-कौन हैं। परिवार के प्रमुख सदस्यों के बारे में जानिए कौन क्या करता है।

Image credits: social media
Hindi

महावीर सिंह फोगाट

  • रिश्ता: विनेश फोगाट के चाचा
  • काम: पूर्व पहलवान और कोच
  • उपलब्धियां: महावीर सिंह फोगाट ने अपनी बेटियों और भतीजियों को कुश्ती की ट्रेनिंग दी है। उनका जीवन 'दंगल' फिल्म में दर्शाया गया है।
Image credits: social media
Hindi

राजपाल फोगाट

  • रिश्ता: विनेश फोगाट के पिता
  • काम: पहलवान (पिछले) और खेती

भूमि विवाद में विनेश के पिता राजपाल फोगाट की हत्या के बाद उनके चाचा महावीर सिंह फोगाट ने उन्हें और उनकी बहन प्रियंका को पाला।

Image credits: social media
Hindi

गीता फोगाट

  • रिश्ता: विनेश फोगाट की चचेरी बहन (महावीर सिंह फोगाट की बेटी)
  • काम: पहलवान
  • उपलब्धियां: 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड विजेता, ओलंपिक में क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान।
Image credits: social media
Hindi

बबीता कुमारी फोगाट

  • रिश्ता: विनेश की चचेरी बहन (महावीर सिंह फोगाट की बेटी)
  • काम: पहलवान
  • उपलब्धियां 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता।
Image credits: social media
Hindi

प्रियंका फोगाट

  • रिश्ता: विनेश की चचेरी बहन (महावीर सिंह फोगाट की बेटी)
  • काम: पहलवान
  • उपलब्धियां: राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
Image credits: social media
Hindi

रितु फोगाट

  • रिश्ता: विनेश की चचेरी बहन (महावीर सिंह फोगाट की बेटी)
  • काम: पहलवान और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) फाइटर
  • उपलब्धियां: MMA में सक्रिय और विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक विजेता।
Image credits: social media
Hindi

सोमवीर राठी

  • रिश्ता: विनेश फोगाट के पति
  • काम: पहलवान और भारतीय रेलवे में कार्यरत
Image Credits: social media