Hindi

इन देशों में है कानून,ऑफिस टाइम के बाद स्टाफ को परेशान नही कर सकता बॉस

Hindi

राइट टू डिस्कनेक्ट लॉ क्या है?

राइट टू डिस्कनेक्ट लॉ वह कानून है जो कर्मचारी को काम के घंटे पूरे करने के बाद बॉस को ना कहने का अधिकार देता है। यानी ऑफिस टाइम के बाद बॉस स्टाफ को काम के लिए परेशान नहीं कर सकता।

Image credits: social media
Hindi

वर्तमान समय में इसकी जरूरत बढ़ी

वकीलों का तर्क है कि राइट टू डिस्कनेक्ट लॉ आधुनिक युग में आवश्यक है, विशेष रूप से हाइब्रिड और दूरस्थ कार्य व्यवस्था के साथ इसकी जरूरत बढ़ गई।

Image credits: social media
Hindi

ऑस्ट्रेलिया में राइट टू डिस्कनेक्ट लॉ

कई यूरोपीय देशों को फॉलो करते हुए अब ऑस्ट्रेलिया भी उन देशों में शामिल होने को तैयार है, जो कर्मचारियों को कार्यालय समय के बाद डिस्कनेक्ट करने का अधिकार देता है।

Image credits: social media
Hindi

स्टाफ को मिलेगा इनकार करने का अधिकार

इस कानून के तहत ऑस्ट्रेलियाई कर्मचारियों को काम के घंटों के बाद कंपिनयों के द्वारा काम करने, किसी तरह का जवाब देने के लिए कहने पर इनकार करने का अधिकार मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

कहां-कहां लागू है राइट टू डिस्कनेक्ट कानून

आस्ट्रेलिया से पहले फ्रांस, स्पेन और बेल्जियम में राइट टू डिस्कनेक्ट कानून लागू हैं जो कर्मचारियों को उनके पर्सनल टाइम में अनुचित घुसपैठ से बचाता है।

Image credits: social media
Hindi

इटली, बेल्जियम समेत इन देशों में भी

यूरोप में इटली, बेल्जियम, स्पेन, आयरलैंड और पुर्तगाल जैसे देशों ने पहले से ही राइट-टू-डिस्कनेक्ट कानून लागू कर दिया है।

Image credits: social media
Hindi

शिक्षकों के लिए डिजिटल डिस्कनेक्शन राइट

कनाडा के ओंटारियो प्रांत और ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य ने भी शिक्षकों के लिए डिजिटल डिस्कनेक्शन राइट पेश किए हैं

Image credits: social media
Hindi

भारत में राइट टू डिस्कनेक्ट लॉ

संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत में इस बहस ने व्यापक जोर नहीं पकड़ा है।

Image Credits: social media