Hindi

किसने बनाई भारत में पहली कार फैक्ट्री? कब बनी पहली भारतीय कार

Hindi

भारत की पहली कार फैक्ट्री बनाने वाले को जानिए

वालचंद हीराचंद दोषी ने 1945 में मुंबई के पास प्रीमियर ऑटोमोबाइल्स की स्थापना की, जिससे भारत की पहली कार फैक्ट्री की नींव पड़ी। उनकी फैक्ट्री से पहली कार 1949 में निकली थी।

Image credits: social media
Hindi

वालचंद हीराचंद दोषी कौन थे?

1882 में महाराष्ट्र के सोलापुर में जन्मे वालचंद का भारतीय उद्योग में बड़ा योगदान रहा। वे एक प्रतिभाशाली भारतीय उद्योगपति थे, जिन्होंने वालचंद ग्रुप की स्थापना की थी।

Image credits: social media
Hindi

वालचंद हीराचंद दोषी: एजुकेशन, करियर

उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से बीए की डिग्री हासिल की और ग्रेजुएशन के बाद अपने फैमिली कपास और साहूकारी के बिजनेस में शामिल हुए, लेकिन उन्हें इस बिजनेस में मन नहीं लगा।

Image credits: social mediaWalchand Hirachand Doshi
Hindi

फैमिली बिजनेस में मन नहीं लगा तो बन गये ठेकेदार

जब फैमिली बिजनेस में वालचंद का मन नहीं लगा तो उसे छोड़ रेलवे ठेकेदार के रूप में काम शुरू किया और बाद में सरकार के कई विभागों में ठेकेदार बने।

Image credits: social media
Hindi

मॉर्डन शिपयार्ड और पहला विमान कारखाना शुरू करने वाले

वालचंद ने भारत में पहला आधुनिक शिपयार्ड और पहला विमान कारखाना भी स्थापित किया, जिससे भारत के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Image credits: social media
Hindi

ब्रिटिश सरकार बनी सबसे बड़ी कस्टमर

ब्रिटिश सरकार उनकी सबसे बड़ी ग्राहक थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का समर्थन किया।

Image credits: social media
Hindi

भारतीय उद्योग के जनक के रूप में मान्यता

वालचंद हीराचंद दोषी को आज भी भारतीय उद्योग के जनक के रूप में याद किया जाता है। अप्रैल 1953 में गुजरात में उनका निधन हुआ। उनकी देखभाल अंतिम वर्षों में उनकी पत्नी कस्तूरबाई ने की थी।

Image Credits: social media