बिना टिकट भारतीय रेल में कौन कर सकता है सफर? जानिए दिलचस्प फैक्ट्स
Education Dec 16 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:unsplash
Hindi
भारतीय रेल देश के परिवहन का मजबूत आधार
भारतीय रेलवे देश के परिवहन का मजबूत आधार है। हर दिन लाखों यात्री इसके माध्यम से सफर करते हैं।
Image credits: unsplash
Hindi
लंबी यात्रा के लिए ट्रेन ही बेहतर
छोटी दूरी के लिए बस यात्रा सही है, लेकिन लंबी दूरी के लिए ट्रेनें ज्यादा सुविधाजनक हैं। हवाई यात्रा सभी के लिए सस्ती नहीं होती और बस से लंबा सफर थकावट भरा हो सकता है।
Image credits: unsplash
Hindi
ट्रेन में कौन कर सकता है बिना टिकट यात्रा
रेलवे के नियमों के अनुसार, 5 साल से कम उम्र के बच्चे ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर सकते हैं। हालांकि, अगर बच्चे के लिए सीट चाहिए तो टिकट लेना जरूरी है।
Image credits: social media
Hindi
भाखड़ा-नांगल ट्रेन जिसमें कोई टिकट नहीं लगता
भाखड़ा-नांगल ट्रेन वह ट्रेन है जिसमें कोई टिकट नहीं लगता। यह पिछले 75 वर्षों से लोगों को सेवा दे रही है।
Image credits: Freepik
Hindi
भाखड़ा-नांगल ट्रेन का 13 किलोमीटर का सफर
यह ट्रेन पंजाब के नंगल से हिमाचल प्रदेश के भाखड़ा तक कुल 13 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इस सफर में यह केवल 5 स्टेशनों पर रुकती है।
Image credits: Freepik
Hindi
रेलवे की सब्सिडी
भारतीय रेलवे हर साल ₹56,993 करोड़ की सब्सिडी विभिन्न श्रेणियों के यात्रियों को देती है। कुछ टिकटों पर 46% की छूट भी दी जाती है।
Image credits: Freepik
Hindi
बिना टिकट रेल यात्रा की अनूठी पहल
भाखड़ा-नांगल ट्रेन जैसे उदाहरण भारतीय रेलवे की अनोखी सेवाओं और लोगों के प्रति जिम्मेदारी को दिखाते हैं।