Hindi

जीनियस ही सॉल्व कर सकते हैं ये 7 ट्रिकी IQ सवाल, आपके पास है जवाब?

Hindi

7 मजेदार IQ सवाल

यहां हैं 7 मजेदार IQ सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिये गये हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (सिलॉजिज्म): 1

सभी फल सेब हैं। सभी सेब लाल हैं। निष्कर्ष:

(1) सभी फल लाल हैं

(2) कुछ लाल चीजें फल हैं

ऑप्शन

(A) केवल निष्कर्ष 1 सही है। 

(B) केवल निष्कर्ष 2 सही है।

(C) दोनों सही हैं।

(D) दोनों गलत हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मिश्रण और अनुपात (Mixture and Ratio): 2

यदि 15 लीटर के दूध में 5 लीटर पानी मिला दिया जाए, तो मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात क्या होगा?

(A) 3:1

(B) 4:1

(C) 2:1

(D) 5:2

Image credits: Getty
Hindi

ज्यामितीय प्रश्न: 3

यदि किसी वर्ग की प्रत्येक भुजा 4 सेमी है, तो उसका क्षेत्रफल क्या होगा?

(A) 8 सेमी²

(B) 16 सेमी²

(C) 12 सेमी²

(D) 20 सेमी²

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzle): 4

एक शब्द में हमेशा 'सच' होता है, लेकिन उसमें कभी झूठ नहीं होता। वह शब्द क्या है?

(A) सच्चाई

(B) समाचार

(C) विश्वास

(D) जवाब

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी सवाल (Tricky Question): 5

ऐसी कौन सी चीज़ है जो टूटने पर भी कभी आवाज नहीं करती?

(A) शीशा

(B) दिल

(C) सपना

(D) हवा

Image credits: Getty
Hindi

तर्कशक्ति प्रश्न (Reasoning): 6

एक आदमी उत्तर की ओर मुँह करके खड़ा है। वह बाईं ओर 90° घूमता है, फिर 180° दाईं ओर घूमता है। अब वह किस दिशा में है?

(A) दक्षिण

(B) उत्तर

(C) पूर्व

(D) पश्चिम

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन: 7

राम, श्याम का भाई है। श्याम, रीना का बेटा है। रीना, राम की क्या लगती है?

(A) बहन

(B) चाची

(C) मां

(D) बुआ

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: (C) दोनों सही हैं।

2 उत्तर: (A) 3:1

3 उत्तर: (B) 16 सेमी²

4 उत्तर: (B) समाचार

5 उत्तर: (C) सपना

6 उत्तर: (C) पूर्व

7 उत्तर: (C) मां

Image credits: Getty

22 साल, पहली कोशिश और बन गई IAS, अनन्या सिंह की UPSC सक्सेस स्टोरी

अरविंद केजरीवाल और सुनीता में ज्यादा पढ़ा-लिखा कौन, किसका करियर दमदार?

टॉप 10 सरकारी नौकरी, जानिए कौन है सैलरी और रुतबा में सबसे ऊपर?

आपका टैलेंट है बेजोड़? ये 7 सुपर ट्रिकी IQ सवाल सॉल्व करके दिखाएं