अलीशा मलिक कौन है? अरबपति की बेटी, करती हैं इस कंपनी में काम
Education Nov 11 2023
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
मेट्रो ब्रांड्स में काम
अलीशा मलिक मल्टी-ब्रांड फुटवियर रिटेलर कंपनी मेट्रो ब्रांड्स में काम करती हैं। वह स्पोर्ट्स डिविजन, ई-कॉमर्स और मार्केटिंग की अध्यक्ष के रूप में लीडर की भूमिका निभा रही हैं।
Image credits: social media
Hindi
अरबपति बिजनेसमैन रफीक मलिक की बेटी
अलीशा कंपनी के चेयरमैन भारतीय अरबपति बिजनेसमैन रफीक मलिक की बेटी हैं।
Image credits: social media
Hindi
नॉर्थम्ब्रिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट
उनके पास यूके की नॉर्थम्ब्रिया यूनिवर्सिटी से आर्ट्स (फाइनेंस) में स्नातक की डिग्री है। वह 2009 से मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड से जुड़ी हुई हैं।
Image credits: social media
Hindi
न्यू थॉट्स और स्ट्रेटजी में आगे
अलीशा ऑर्गनाइजेशन के लिए न्यू थॉट्स और स्ट्रेटजी को पेश करने वाली एक प्रमुख लीडर रही हैं।
Image credits: social media
Hindi
डेवलपमेंट स्ट्रेटजी
अलीशा ने ई-कॉमर्स, ओम्नीचैनल और नए जमाने की मार्केटिंग की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक उत्कृष्ट बिजनेस डेवलपमेंट स्ट्रेटजी स्थापित की।
Image credits: social media
Hindi
प्रभावी तरीके निकालने जरूरी
अलीशा का मानना है कि ब्रांडों को ग्राहकों को सहज, सुविधाजनक और सुरक्षित तरीके से सेवा देने के लिए नए और प्रभावी तरीके निकालने होंगे।
Image credits: social media
Hindi
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉन्च
अलीशा के नेतृत्व में मेट्रो ब्रांड्स ने मेट्रो, मोची और वॉकवे का ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। वह इस उद्धरण का पालन करती है, 'केवल एक चीज जो स्थिर है वह है परिवर्तन।'
Image credits: social media
Hindi
पहला मेट्रो ब्रांड्स स्टोर
1955 में कंपनी ने मुंबई में अपना पहला मेट्रो ब्रांड्स स्टोर खोला। तब से यह जूते की सभी जरूरतों के लिए वन-स्टॉप-शॉप के रूप में डेवलप हुआ।
Image credits: social media
Hindi
189 शहरों में 795 स्टोर
30 सितंबर 2023 तक इसने 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 189 शहरों में 795 स्टोर संचालित किए।