Hindi

मोहम्मद मोखबर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति कौन हैं? जानिए करियर, एजुकेशन

Hindi

मोहम्मद मोखबर कौन हैं?

मोहम्मद मोखबर वरीयता के आधर पर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने हैं। वे अब संसद के अध्यक्ष और न्यायपालिका के प्रमुख के साथ तीन सदस्यीय परिषद का हिस्सा हैं।

Image credits: social media
Hindi

50 दिनों के भीतर नया राष्ट्रपति चुनाव

यह परिषद अब राष्ट्रपति की मृत्यु के 50 दिनों के भीतर एक नया राष्ट्रपति चुनाव आयोजित करेगा।

Image credits: social media
Hindi

अली खामेनेई के करीबी

मोहम्मद मोखबर का जन्म 1 सितंबर, 1955 को हुआ। उन्हें रईसी की तरह सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के करीबी के रूप में देखा जाता है, जिनकी राज्य के सभी मामलों में अंतिम राय होती है। 

Image credits: social media
Hindi

पहले उपराष्ट्रपति बने

2021 में मोखबर पहले उपराष्ट्रपति बने थे। वह ईरानी अधिकारियों की उस टीम का हिस्सा रहे हैं, जिन्होंने रूस की सेना को मिसाइलों और अधिक ड्रोन आपूर्ति पर सहमति दी थी।

Image credits: social media
Hindi

सेताड के प्रमुख रहे

मोखबर पहले सर्वोच्च नेता से जुड़े निवेश कोष, सेताड के प्रमुख थे। 2013 में अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने सेटाड और उसकी देखरेख वाली 37 कंपनियों को स्वीकृत संस्थाओं की लिस्ट में जोड़ा।

Image credits: social media
Hindi

बैलिस्टिक मिसाइल गतिविधियों में संलिप्तता के लिए लगा था प्रतिबंध

2010 में यूरोपीय संघ ने मोखबर को उस लिस्ट में शामिल किया जिन पर बैलिस्टिक मिसाइल गतिविधियों में संलिप्तता के लिए प्रतिबंध लगा रहा था। हालांकि 2 साल बाद उन्हें लिस्ट से हटा दिया।

Image credits: social media
Hindi

इंटरनेशनल लॉ में डॉक्टरेट

खुजेस्तान प्रांत के देजफुल में जन्में मोखबर के पिता अब्बास एक मौलवी थे। मोखबर ने अपनी प्राथमिक शिक्षा देजफुल और अहवाज में प्राप्त की और बाद में इंटरनेशनल लॉ में डॉक्टरेट की।

Image credits: social media

अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार, कितने पढ़े-लिखे, फैमिली में कौन-कौन

स्वाति मालीवाल की फैमिली में कौन-कौन? जानिए क्या करते हैं पिता और पति

तन्वी चेंबूरकर, ईशा अंबानी की हाई प्रोफाइल मेकअप आर्टिस्ट को जानिए

क्या है अनंत अंबानी की रिलायंस में भूमिका, जानिए लाइफ, एजुकेशन, दौलत