कौन हैं नाओमिका सरन? जानिए कितनी पढ़ी-लिखी राजेश खन्ना की नातिन
Education Jan 24 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
नाओमिका सरन कौन हैं?
नाओमिका सरन, जो अकसर सुर्खियों में रहती हैं। उनका जन्म 19 अक्टूबर 2004 को लंदन, इंग्लैंड में हुआ। वह ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी खन्ना और समीर सरन की बेटी हैं।
Image credits: social media
Hindi
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की नातिन हैं नाओमिका
नाओमिका का बॉलीवुड से गहरा नाता है। वह राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की नातिन हैं। उनके कजिन्स में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बच्चे, नितारा और आरव कुमार भाटिया हैं।
Image credits: social media
Hindi
नाओमिका का एजुकेशन और करियर
नाओमिका ने स्कूलिंग द श्री राम स्कूल, मौलसरी, गुरुग्राम और एरा हाई स्कूल, पंचगनी से पूरी की। इसके बाद सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई में पढ़ी। फिलहाल वह लंदन में पढ़ाई कर रही हैं।
Image credits: social media
Hindi
नाओमिका सरन की खूबसूरती और लुक्स की चर्चा
हाल ही में नाओमिका तब चर्चा में आईं, जब वह अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ एक इवेंट में नजर आईं। वहां मौजूद लोगों ने उनकी खूबसूरती और उनके लुक्स पर खूब चर्चा की।
Image credits: social media
Hindi
सोशल मीडिया पर नाओमिका सरन
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद फैंस ने कहा कि नाओमिका में उनके नाना राजेश खन्ना की झलक नजर आती है। किसी ने उन्हें "बेहद खूबसूरत" कहा तो किसी ने "डिंपल कपाड़िया की शान"।
Image credits: social media
Hindi
क्या बनेंगी अगली स्टारकिड?
नाओमिका फिलहाल पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं, लेकिन उनके स्टार परिवार और खूबसूरती को देखकर लोगों के मन में सवाल है कि क्या वह भी बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखेंगी?