CRPF की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता इतिहास रचने जा रही हैं। वे राष्ट्रपति भवन में शादी करने वाली पहली व्यक्ति बनेंगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पुनम गुप्ता की शानदार सेवा से प्रभावित होकर इस आयोजन को मंजूरी दी है। 12 फरवरी को होने वाली यह शादी मदर टेरेसा क्राउन कॉम्प्लेक्स में होगी।
पूनम गुप्ता CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट हैं और वर्तमान में राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के रूप में तैनात हैं।
पूनम गुप्ता 74वें गणतंत्र दिवस परेड में CRPF की महिला टुकड़ी की कमांडर भी रह चुकी हैं। इससे पहले, वे बिहार के नक्सल प्रभावित इलाके में भी तैनात रह चुकी हैं।
पूनम गुप्ता का ताल्लुक ग्वालियर, मध्य प्रदेश से है। उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय से मैथ्स में ग्रेजुएशन, अंग्रेजी साहित्य में मास्टर्स और बीएड किया है।
पुनम गुप्ता ने 2018 की UPSC CAPF परीक्षा में 81वीं रैंक हासिल कर CRPF में जगह बनाई थी। और आज अपने कार्य और अनुशासन ने अलग पहचान बना चुकी हैं।
पूनम गुप्ता न सिर्फ एक काबिल अफसर हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर CRPF की ड्यूटी, मोटिवेशनल पोस्ट से जुड़े संदेश शेयर करती हैं।
CRPF ऑफिसर पुनम गुप्ता खासतौर पर महिलाओं के अधिकार और सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों पर मुखर रहती हैं।
राष्ट्रपति भवन में अब तक कई ऐतिहासिक समारोह हुए हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब वहां किसी की शादी होगी।
पुनम गुप्ता की राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाली शादी में करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे।
इस आयोजन से न केवल पूनम गुप्ता बल्कि CRPF और पूरे देश के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण बनने जा रहा है।