डॉ शमा मोहम्मद अपने बयानों के कारण फिर चर्चा में हैं। उन्होंने क्रिकेटर सरफराज खान को टीम में न चुने जाने पर सवाल उठाया और इसके लिए भारत के कोच गौतम गंभीर को निशाने पर लिया।
‘क्या सरफराज खान को उनके सरनेम की वजह से टीम में नहीं लिया गया? #justasking। हमें पता है गौतम गंभीर इस मामले में कहां खड़े हैं।’
यह सवाल सरफराज खान के इंडिया A टीम में न चुने जाने के बाद उठाया गया, जो दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ बेंगलुरु सीरीज के लिए थी। उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गई है।
शमा मोहम्मद कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। उन्हें 2018 में कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट बनाया गया था फिर वे पार्टी की नेशनल स्पोकपर्सन बनाई गईं।
आज वे कांग्रेस पार्टी की कई मीडिया और सोशल मीडिया गतिविधियों में सक्रिय हैं और पार्टी की नीतियों और नारेटिव को जनता तक पहुंचाने का काम करती हैं।
शमा मोहम्मद ने डेंटिस्ट्री में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जन की डिग्री यनेपोया डेंटल कॉलेज, मंगलुरु से 1992-1997 में पूरी की और कुछ साल तक डेंटिस्ट के रूप में काम किया।
डेंटिस्ट के तौर पर काम करने के बाद उन्होंने जर्नलिज्म में कदम रखा और जी न्यूज जैसी मीडिया संस्थाओं में भी काम कर चुकी हैं।