Hindi

शमा मोहम्मद कौन हैं? सरफराज खान के न चुने जाने के बीच चर्चा में क्यों?

Hindi

क्रिकेटर सरफराज खान के सेलेक्शन न होने पर चर्चा में शमा मोहम्मद

डॉ शमा मोहम्मद अपने बयानों के कारण फिर चर्चा में हैं। उन्होंने क्रिकेटर सरफराज खान को टीम में न चुने जाने पर सवाल उठाया और इसके लिए भारत के कोच गौतम गंभीर को निशाने पर लिया।

Image credits: Shama Mohamed/Instagram
Hindi

शमा मोहम्मद ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा

‘क्या सरफराज खान को उनके सरनेम की वजह से टीम में नहीं लिया गया? #justasking। हमें पता है गौतम गंभीर इस मामले में कहां खड़े हैं।’

Image credits: Shama Mohamed/Instagram
Hindi

सरफराज खान को इंडिया A टीम में न चुने जाने के बाद उठाया सवाल

यह सवाल सरफराज खान के इंडिया A टीम में न चुने जाने के बाद उठाया गया, जो दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ बेंगलुरु सीरीज के लिए थी। उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गई है।

Image credits: Shama Mohamed/Instagram
Hindi

कौन हैं शमा मोहम्मद?

शमा मोहम्मद कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। उन्हें 2018 में कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट बनाया गया था फिर वे पार्टी की नेशनल स्पोकपर्सन बनाई गईं। 

Image credits: Shama Mohamed/Instagram
Hindi

कांग्रेस पार्टी की कई मीडिया गतिविधियों में सक्रिय

आज वे कांग्रेस पार्टी की कई मीडिया और सोशल मीडिया गतिविधियों में सक्रिय हैं और पार्टी की नीतियों और नारेटिव को जनता तक पहुंचाने का काम करती हैं।

Image credits: Shama Mohamed/Instagram
Hindi

शमा मोहम्मद डेंटिस्ट के रूप में कर चुकी हैं काम

शमा मोहम्मद ने डेंटिस्ट्री में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जन की डिग्री यनेपोया डेंटल कॉलेज, मंगलुरु से 1992-1997 में पूरी की और कुछ साल तक डेंटिस्ट के रूप में काम किया। 

Image credits: Shama Mohamed/Instagram
Hindi

जर्नलिज्म में भी रहीं एक्टिव

डेंटिस्ट के तौर पर काम करने के बाद उन्होंने जर्नलिज्म में कदम रखा और जी न्यूज जैसी मीडिया संस्थाओं में भी काम कर चुकी हैं।

Image credits: Shama Mohamed/Instagram

5 फेलियर स्टार्टअप से 700 cr संपत्ति तक, अमन गुप्ता की सक्सेस जर्नी

Google का बड़ा ऑफर: फ्री में सीखें AI के टॉप 5 कोर्स

Diwali Quiz 2025: स्टूडेंट्स के लिए 10 मजेदार GK सवाल-जवाब

बिना कोचिंग UPSC पास कर 21 साल की आस्था सिंह बनी IAS, उनकी रैंक...