Hindi

महिला लठैत से वुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन तक, गुलाबी गैंग को जानिए

Hindi

गुलाबी गैंग की शुरुआत

गुलाबी गैंग की शुरुआत 2006 में उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में संपत पाल देवी ने की थी। आज यह गैंग महिला अधिकारों के लिए लड़ने वाले देश के प्रमुख ऑर्गनाइजेशन में शामिल है।

Image credits: social media
Hindi

12 साल की उम्र में हुई शादी

संपत पाल की शादी 12 साल में एक अधेड़ सब्जी बेचनेवाले से हुई। ससुराल में उसकी जिंदगी मुश्किलों भरी रही। गांव में एक हरिजन परिवार को पानी देने की घटना ने संपत के जीवन को बदल दिया।

Image credits: social media
Hindi

पंचायत ने गांव से बाहर किया

घटना के खिलाफ संपत ने आवाज उठाई तो भारी कीमत चुकानी पड़ी। पंचायत ने उन्हें गांव से बाहर कर दिया। संपत ने अपना ससुराल छोड़ दिया, लेकिन कमजोर की आवाज बनने का इरादा नहीं छोड़ा।

Image credits: social media
Hindi

गैंग बनाने के लिए प्रेरित हुई संपत पाल

एक दिन अपने पड़ोस की एक महिला के साथ उसके पति को मार-पीट करते हुए संपत ने देखा। उसे रोका लेकिन तब उस व्यक्ति ने इसे अपना पारिवारिक मामला कह उन्हें बीच-बचाव करने से रोक दिया।

Image credits: social media
Hindi

इस दिन हुआ गुलाबी गैंग का जन्म

इस घटना के बाद उस शख्स को सबक सीखाने के लिए संपत ने पांच महिलाओं को एकजुट कर उस व्यक्ति को खेतों में खूब पीटा। यही वो समय था जब गुलाबी गैंग का जन्म हुआ।

Image credits: social media
Hindi

अत्याचार और अव्यवस्था की आवाज बनी गुलाबी गैंग

इसके बाद गुलाबी गैंग हर उस अत्याचार और अव्यवस्था की आवाज बन गई जहां महिला अधिकारों का हनन हो रहा था। फिर चाहे वह पारिवारिक हो, सामाजिक या सरकारी।

Image credits: social media
Hindi

गुलाबी गैंग का अपना खास रुतबा

गुलाबी गैंग का अलग ही रुतबा है। पीड़ित की मदद में अफसरों की पिटाई से लेकर जुलूस तक निकाल देना इस गैंग के लिए आम है। गैंग की पहचान हाथ में लाठी और गुलाबी साड़ी है।

Image credits: social media
Hindi

संपत पाल गुलाबी गैंग का हिस्सा नहीं

कुछ कारणों से अब संपत पाल गुलाबी गैंग का हिस्सा नहीं है। वह राजनीति में सक्रिय हैं। लेकिन गुलाबी गैंग अपने मकसद पर आज भी कायम है।

Image credits: social media
Hindi

पिंक गैंग का ड्रेस कोड गुलाबी साड़ी

पिंक गैंग का ड्रेस कोड गुलाबी साड़ी है। इसे इस कारण से चुना गया था कि इसे राजनीतिक या इसके विपरीत, विरोध आंदोलनों से नहीं जोड़ा जा सके।

Image credits: social media
Hindi

गरीब लड़कियों की शादी में मदद

गुलाबी गैंग संगठन गरीब लड़कियों की शादी के दौरान कई तरह से मदद करती है जिसमें मेहमानों की सेवा करना, फूलों की सजावट, मेहंदी, मेकअप लगाना जैसे काम शामिल है।

Image credits: social media

UPSC क्रैक करने के लिए हर दिन कितने घंटे पढ़ी IAS टीना डाबी, जानिए

जानिए कौन से स्कूल से पढ़े Google CEO सुंदर पिचाई, 12वीं के मार्क्स

ISRO चीफ एस सोमनाथ की सैलरी कितनी है? क्या मिलती है फैसिलिटी

इसरो चीफ सोमनाथ से सीखें कैंसर से डरना नहीं लड़ना, जीत हासिल करना