Education

इस साल इन भारतीयों ने बनाये 10 चौंका देने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड

Image credits: Our own

'स्टील मैन ऑफ इंडिया' ने एक मिनट में मोड़ दी ज्यादातर लोहे की सलाखें

स्टील मैन ऑफ इंडिया के नाम से फेमस विस्पी खराड़ी ने अपने सिर से सबसे ज्यादा लोहे की छड़ें मोड़ने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 60 सेकंड में 24 लोहे की सलाखें मोड़ी। 

Image credits: scoail media

हाथ के बल खड़े होकर मुंह का उपयोग करते हुए सबसे अधिक वजन उठाया

यूपी, मेरठ के 38 वर्षीय विकास स्वामी ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। 2010 में एक बाइक दुर्घटना को झेलने के बावजूद स्वामी ने हाथ के बल खड़े होकर 80 किलो से अधिक वजन उठाया।

Image credits: social media

सबसे लंबे बालों वाली महिला

उत्तर प्रदेश की रहने वाली 46 वर्षीय स्मिता श्रीवास्तव ने सबसे लंबे बाल रखने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब जीता। उनके बाद 7 फीट और 9 इंच लंबे हैं।

Image credits: social media

सबसे तेज पुरुष बैडमिंटन 565 किमी/घंटा की रफ्तार से स्मैश

बैडमिंटन सनसनी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी एक पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी ने 565 किमी/घंटा की आश्चर्यजनक गति से एक उल्लेखनीय स्मैश मारकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। 

Image credits: social media

इस महिला के मुंह में सबसे ज्यादा दांत

26 वर्षीय महिला कल्पना बालन ने मुंह में सबसे अधिक दांत होने का विशिष्ट गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। सामन्य व्यस्कों की तुलना में इनके मुंह में 6 एक्स्ट्रा दांत मिले।

Image credits: social media

सबसे बड़ी ताश की स्ट्रक्चर

कोलकाता के 15 वर्षीय अर्नव डागा ने सबसे बड़ी प्लेइंग कार्ड स्ट्रक्चर बना विश्व रिकॉर्ड बनाया। 41 दिनों में अर्णव ने 143,000 ताश के पत्तों से, टेप या गोंद के बिना कई इमारतें बनाईं।

Image credits: social media

किसी किशोर पुरुष के सबसे लंबे बाल

उत्तर प्रदेश के रहने वाले 15 वर्षीय सिदकदीप सिंह चहल ने एक किशोर पुरुष के सबसे लंबे बालों का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया। बालों की लंबाई प्रभावशाली 4 फीट और 9.5 इंच थी। 

Image credits: social media

दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रा करने का सबसे तेज समय

दिल्ली के एक व्यक्ति मनु ने इस साल 15 घंटे, 22 मिनट, 49 सेकंड के में सभी दिल्ली मेट्रो स्टेशनों को कवर कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

Image credits: social media

सबसे लंबा डांस मैराथन

महाराष्ट्र की 16 वर्षीय सृष्टि सुधीर जगताप ने 2023 में लगातार 5 दिनों तक नृत्य कर सबसे लंबे नृत्य मैराथन का रिकॉर्ड तोड़ 127 घंटे की सबसे लंबे डांस मैराथन का नया रिकॉर्ड बनाया। 

Image credits: social media

ननचाकू से सिर पर नारियल फोड़ना

सैदालवी केवी ने 2023 में ननचाकू से लोगों के सिर पर अधिकतम संख्या में नारियल तोड़ने का रिकॉर्ड तोड़कर एक असामान्य खिताब हासिल किया। उन्होंने 1 मिनट में कुल 68 नारियल तोड़ दिए।

Image credits: social media