Bhojpuri

500 रु लेकर भागे घर से, बने सुपरस्टार, क्या फिर बनेंगे MP

Image credits: social media

पिता को पसंद नहीं थी एक्टिंग फील्ड

रवि किशन अपने गांव की रामलीला में सीता का किरदार निभाते थे। इसकी वजह से उन्हें पिता की मार खानी पड़ती थी।

Image credits: ravi kishan instagram

पिता के बिजनेस में नहीं लगा मन

रवि किशन के पिता चाहते थे कि बेटा उनकी तरह दूध का बिजनेस संभाले, लेकिन एक्टर को बस फिल्मों को लेकर जुनून था।

Image credits: ravi kishan instagram

मां ने दी घर छोड़ने की सलाह

एक बार जब रवि किशन के पिता उन्हें कड़ी सज़ा देना चाहते तो रवि किशन के मां ने उन्हें 500 रुपए देकर घर से भागने की लिए कहा था।

Image credits: ravi kishan instagram

मुंबई में किया लंबा स्ट्रगल

रवि किशन मुंबई में एक चॉल के छोटे से कमरे में 10 लोग रहते थे, वे मायानगरी में बी ग्रेड फिल्मों में छोटे रोल करते थे।

Image credits: Instagram

तेरे नाम में मिला अहम रोल

रवि किशन को सलमान खान स्टारर तेरे नाम में सपोर्टिंग एक्टर का रोल मिला था, यहां से उन्हें पहचान मिलना शुरु हुई ।

Image credits: ravi kishan instagram

मां ने दी भोजपुरी इंडस्ट्री ज्वाइन करने का सलाह

बॉलीवुड में करियर आगे ना बढ़ता देख उन्होंने एक बार फिर अपनी मां की सलाह मानकर भोजपुरी इंडस्ट्री की तरफ रुख किया।

Image credits: Instagram

भोजपुरी के बने पावरस्टार

रवि किशन को भोजपुरी इंडस्ट्री ने हाथों हाथ लिया था। वे सुपरस्टार की कुर्सी तक पहुंच गए।

Image credits: instagram

अभिनेता से बने राजनेता

रवि किशन को भोजपुरी इंडस्ट्री न इतना पॉप्युलर कर दिया कि वे बीजेपी की टिकट से सांसद का चुनाव जीत गए।

Image credits: ravi kishan instagram

बीजेपी ने दी लोकसभा की टिकट

अब 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने एक बार फिर रवि किशन को गोरखपुर का टिकट थमाया है।

Image credits: ravi kishan instagram

रवि किशन अब राजनीति में भी बनाएंगे मुकाम

रवि किशन गोरखपुर से जीत का दावा कर रहे हैं। यदि वे चुनाव जीतते हैं तो मंत्री पद के लिए भी दावेदार होंगे।

Image credits: ravi kishan instagram