Hindi

इस एक गाने ने मिटा दी पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की दुश्मनी

Hindi

रवि किशन की मौजूदगी में एक स्टेज पर आए खेसारी और पवन सिंह

Femina Bhojpuri Icons Award  के मंच पर रवि किशन होस्ट की भूमिका थे, इस दौरान पवन सिंह और खेसारी लाल यादव भी मौजूद थे।

Image credits: instagram
Hindi

कट्टर दुश्मनी को एक गाने ने किया खत्म

फेमिना के स्टेज पर पवन सिंह ने खेसारी को देखते हुए गाना गाया, तोहरा जैसन भाई कहां...तोहरा जैसन यार कहां, ये सुनते ही खेसारी लाल अचानक इमोशनल हो गए। 

Image credits: Kajal Raghwani instagram
Hindi

पवन सिंह और खेसारी ने भुलाई दुश्मनी

पवन सिंह और खेसारी लाल यादव  के बीच अश्लीलता के मुद्दे पर काफी समय से विवाद चल रहा था । लेकिन जब दोनों आमने- सामने आए तो विवाद भुलाकर इंडस्ट्री को आगे ले जाने  के लिए एक हो गए । 

Image credits: Kajal Raghwani instagram
Hindi

रवि किशन का रहा अहम रोल

खेसारी और पवन सिंह की दुश्मनी खत्म कराने में रवि किशन की बड़ी भूमिका बताई जा रही है । इस अवार्ड शो में रवि किशन को भी सम्मानित किया गया है।

Image credits: ravi kishan instagram
Hindi

काजल राघवानी ने जताई खुशी

खेसारी लाल यादव के साथ हिट जोड़ी बनाने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने इस मौके पर खेसारी लाल यादव और पवन सिंह को बधाई दी है।

Image credits: Kajal Raghwani instagram
Hindi

काजल राघवानी ने शेयर की तस्वीरें

काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की गिनती सुपरहिट जोड़ी में की जाती थी । दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर खेसारी, पवन सिंह की खास तस्वीरें शेयर की हैं।   

Image credits: Kajal Raghwani instagram
Hindi

पहली बार हुआ आयोजित हुआ Filmfare Femina Bhojpuri Icons

Filmfare Femina Bhojpuri Icons का आयजोन लखनऊ में किया जा रहा है। इसे CSP Foods और फिलमची भोजपुरी ने स्पॉन्सर किया है ।

Image credits: ravi kishan instagram

करोड़ों का है रवि किशन का 12 कमरों वाला बंगला, देखें Inside Photos

भोजपुरी का वो इकलौता हीरो, जो छाया बॉलीवुड में, साउथ में भी जमाई धाक

Prachi Singh ने खुद को बताया लावा, फैंस ने कहा - उफ ये सेक्सी फिगर

नम्रता मल्ला का स्विम वियर में दिखा स्वैग, बोल्ड अंदाज़ की पिक्स वायरल