Hindi

Hrithik Roshan की EX वाइफ से लड़ाया इश्क ! मॉडल के लिए पत्नी को छोड़ा

Hindi

Arjun Rampal का बर्थडे

एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) 51 वां जन्मदिन मना रहे हैं। अर्जुन का जन्म साल 1972 में जबलपुर में हुआ था।

Image credits: Facebook
Hindi

मॉडलिंग के बाद फिल्मों में की एंट्री

अर्जुन रामपाल ने मॉडलिंग के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद वो फिल्मों की चकाचौंध से वे खुद को बचा नहीं पाए थे।

Image credits: social media
Hindi

अर्जुन रामपाल की लव लाइफ

अर्जुन रामपाल की पर्सनल लाइफ भी काफी उथल पुथल वाली रही है। उनका नाम तीन लड़कियों के साथ जुड़ चुका है।

Image credits: social media
Hindi

अर्जुन रामपाल ने मिस इंडिया के साथ की शादी

अर्जुन रामपाल ने मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी मेहर जेसिया (Mehr Jesia) से साल 1998 में शादी की थी।

Image credits: social media
Hindi

अर्जुन रामपाल की बेटियां भी बनी मॉडल

20 साल चली इस शादी से अर्जुन और मेहर की दो बेटियां पैदा हुई थी । जो अब मॉडलिंग की दुनिया में एक्टिव हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रैबिएला के साथ लिव इन में रहे अर्जुन रामपाल

मेहिरा को तलाक देने के बाद अर्जुन की लाइफ में साउथ अफ्रीकन मॉडल गैब्रिएला (Gabriella Demetriades) आ गई। लिव इन में रहने के दौरान अर्जुन अरिक के पिता बन गए।

Image credits: social media
Hindi

सुजैन- रामपाल आए करीब

अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया के डिवोर्स की सबसे बड़ी ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान थी । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों बेहद नज़दीक आ गए थे।

Image credits: social media
Hindi

सुजैन खान और अर्जुन का हुआ ब्रेकअप

अर्जुन रामपाल ने जब ग्रैबिएला के साथ रहना शुरु किया तो लोगों को बहुत हैरानी हुई थी । सभी को ये लग रहा था कि वे सुजैन खान से ही शादी करेंगे।

Image credits: social media
Hindi

सुजैन से नहीं ग्रैबिएला के साथ जोड़ा रिश्ता

अर्जुन रामपाल ने ग्रैब्रिएला के साथ अपना रिश्ता कुबूल करके तहलका मचा दिया था । ज्यादातर लोग की सिम्पैथी सुजैन खान के साथ थी ।  

Image credits: social media
Hindi

अर्जुन रामपाल हुए फिल्मों से गायब

अर्जुन रामपाल काफी लंबे वक्त से रुपहले पर्दे पर नज़र नहीं आए हैं।

Image credits: social media

कौन है वो एक्ट्रेस, 120 रु दिन से शुरु किया काम, अब करोड़ों की मालिकन

Chhath Puja: छठी मैया की महिमा जाननी है तो फ्री में देखें ये 5 फ़िल्में

Monalisa ने Chhath Puja के लिए चुनी थी रेड गोटा साड़ी, रिक्रिएट करें

Akshara Singh की साड़ी ही नहीं वेस्टर्न ड्रेस को भी आजमाएं, धांसू लुक