Hrithik Roshan की EX वाइफ से लड़ाया इश्क ! मॉडल के लिए पत्नी को छोड़ा
Bhojpuri Nov 26 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Facebook
Hindi
Arjun Rampal का बर्थडे
एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) 51 वां जन्मदिन मना रहे हैं। अर्जुन का जन्म साल 1972 में जबलपुर में हुआ था।
Image credits: Facebook
Hindi
मॉडलिंग के बाद फिल्मों में की एंट्री
अर्जुन रामपाल ने मॉडलिंग के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद वो फिल्मों की चकाचौंध से वे खुद को बचा नहीं पाए थे।
Image credits: social media
Hindi
अर्जुन रामपाल की लव लाइफ
अर्जुन रामपाल की पर्सनल लाइफ भी काफी उथल पुथल वाली रही है। उनका नाम तीन लड़कियों के साथ जुड़ चुका है।
Image credits: social media
Hindi
अर्जुन रामपाल ने मिस इंडिया के साथ की शादी
अर्जुन रामपाल ने मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी मेहर जेसिया (Mehr Jesia) से साल 1998 में शादी की थी।
Image credits: social media
Hindi
अर्जुन रामपाल की बेटियां भी बनी मॉडल
20 साल चली इस शादी से अर्जुन और मेहर की दो बेटियां पैदा हुई थी । जो अब मॉडलिंग की दुनिया में एक्टिव हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ग्रैबिएला के साथ लिव इन में रहे अर्जुन रामपाल
मेहिरा को तलाक देने के बाद अर्जुन की लाइफ में साउथ अफ्रीकन मॉडल गैब्रिएला (Gabriella Demetriades) आ गई। लिव इन में रहने के दौरान अर्जुन अरिक के पिता बन गए।
Image credits: social media
Hindi
सुजैन- रामपाल आए करीब
अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया के डिवोर्स की सबसे बड़ी ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान थी । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों बेहद नज़दीक आ गए थे।
Image credits: social media
Hindi
सुजैन खान और अर्जुन का हुआ ब्रेकअप
अर्जुन रामपाल ने जब ग्रैबिएला के साथ रहना शुरु किया तो लोगों को बहुत हैरानी हुई थी । सभी को ये लग रहा था कि वे सुजैन खान से ही शादी करेंगे।
Image credits: social media
Hindi
सुजैन से नहीं ग्रैबिएला के साथ जोड़ा रिश्ता
अर्जुन रामपाल ने ग्रैब्रिएला के साथ अपना रिश्ता कुबूल करके तहलका मचा दिया था । ज्यादातर लोग की सिम्पैथी सुजैन खान के साथ थी ।
Image credits: social media
Hindi
अर्जुन रामपाल हुए फिल्मों से गायब
अर्जुन रामपाल काफी लंबे वक्त से रुपहले पर्दे पर नज़र नहीं आए हैं।