2023 की पहली छमाही में कमाए गए 1450 करोड़ रुपये के मुकाबले हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने 2024 में 1081 करोड़ रु का कलेक्शन किया है, बीते साल की तुलना में 25 प्रतिशत की गिरावट आई है।
2023 और 2024 के बीच सबसे बड़ा अंतर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की 'पठान' की रिलीज की वजह है, जिसने 2023 में 515 करोड़ रुपये ( ओवरऑल) किया था ।
साल 2024 की शुरुआत श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की 'मेरी क्रिसमस' से हुई थी। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर महज़ 15 करोड़ रुपये की कमाई की थी ।
जनवरी 2024 में रिपबलिक डे के मौक पर रिलीज हुई सिद्धार्थ आनंद निर्देशित ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने 201.50 करोड़ की कमाई की थी।
शाहिद कपूर और कृति सैनन की तेरी बातों में ऐसे उलझा जिया आई ने 84 करोड़ रुपये ( लाइफटाइम कलेक्शन ) की कमाई की थी।
यामी गौतम के लीड रोल वाली सेक्शन 370 ने 77 करोड़ रुपये कमाए थे । लो बजट मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
किरण राव की लापाता लेडीज ने 20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। कम बजट की मूवी ने शानदार प्रदर्शन किया है।
अजय देवगन की शैतान ने ने 145 करोड़ की कमाई की है। ये इस साल की अब तक की दूसरी बड़ी हिट है।
करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन की क्रू ने 82 करोड़ रुपये जुटाए थे।
बड़े बजट की मूवी बड़े मियां छोटे मियां ने महज़ 59 करोड़ रुपये कमाए थे।
अजय देवगन की मैदान ने 51 करोड़ रुपये कमाए थे । ये ऐवरेज फिल्म साबित हुई है ।
राजकुमार राव की श्रीकांत ने 48 करोड़ रुपये कमाए और सेमी हिट साबित हुई है।
जान्हवी कपूर राजकुमार राव की मिस्टर एंड मिसेज माही ने 36 करोड़ रुपये कमाए।
सिद्दार्थ मल्होत्रा की योद्धा बड़ी डिजास्टर साबित हुई है। इस फिल्म ने कुल 32 करोड़ रुपए कमाए हैं।
कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन ने कुल 60 करोड़ रुपये कमाए है। कबीर खान की मूवी ने तारीफें बटोरी, कलेक्शन में बनी फिसड्डी ।
दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी मुंज्या ने भारत में लगभग 100 करोड़ रुपए कमाए है।