नेपाल की एक अदालत ने प्रभास और कृति सेनन स्टारर मूवी आदिपुरुष की स्क्रीनिंग पर लगी रोक हटा दी है।
आदिपुरुष के एक डायलॉग में सीता को "भारत की बेटी" बताया गया है। नेपाल के कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है।
काठमांडू के मेयर बालेन शाह के मुताबिक सीताजी का जन्म दक्षिण पूर्व नेपाल के जनकपुर में हुआ था ।
नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने मां सीता का जन्मस्थान भारत बताए जाने पर आपत्ति जताते हुए इस मूवी के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी ।
नेपाल की कोर्ट के आदेश के बाद बालेन शाह इसे मानने तैयार नहीं हैं। उन्होंने एक बयान जारी करके बगावती रुख अपनाया है।
बालेन शाह ने कहा कि वह किसी भी सजा का सामना करने के लिए तैयार हैं लेकिन फिल्म की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि मामला "नेपाल की संप्रभुता और स्वतंत्रता" से संबंधित है।
पाटन HC के न्यायाधीश धीर बहादुर चंद की सिंगल बेंच ने एक अंतरिम आदेश जारी करते हुए कहा कि सेंसर बोर्ड से अनुमति प्राप्त कर चुकी फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं रोकी जानी चाहिए।
नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने मां सीता का जन्मस्थान भारत बताए जाने पर आपत्ति जताते हुए इस मूवी के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी ।
नेपाल मोशन पिक्चर एसोसिएशन के प्रेसीडेंट भास्कर धुंगाना ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पिटीशनर अदालत के लिखित आदेश का इंतजार कर रहे हैं।