Hindi

नेपाली कोर्ट का आदिपुरुष को लेकर बड़ा आदेश, मेयर ने दी सीधी चुनौती

Hindi

आदिपुरुष की स्क्रीनिंग को मिली हरी झंडी

नेपाल की एक अदालत ने प्रभास और कृति सेनन स्टारर मूवी आदिपुरुष की स्क्रीनिंग पर लगी रोक हटा दी है।

Image credits: Instagram
Hindi

"भारत की बेटी" डायलॉग से नाराज नेपाल के कुछ लोग

आदिपुरुष के एक डायलॉग में सीता को "भारत की बेटी" बताया गया है। नेपाल के कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई  है।

Image credits: Instagram
Hindi

बालेन शाह ने बनाया बड़ा मुद्दा

काठमांडू के मेयर बालेन शाह के मुताबिक सीताजी का जन्म दक्षिण पूर्व नेपाल के जनकपुर में हुआ था ।

Image credits: balen shah twitter
Hindi

मां सीता को भारत की बेटी बताए जाने पर आपत्ति

नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने मां सीता का जन्मस्थान भारत बताए जाने पर आपत्ति जताते हुए इस मूवी के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी ।

Image credits: balen shah twitter
Hindi

आदिपुरुष की नहींं होने देंगे स्क्रीनिंग

नेपाल की कोर्ट के आदेश के बाद बालेन शाह इसे मानने तैयार नहीं हैं। उन्होंने एक बयान जारी करके बगावती रुख अपनाया है। 

Image credits: balen shah twitter
Hindi

बालेन शाह ने कोर्ट के आदेश को नकारा

बालेन शाह ने कहा कि वह किसी भी सजा का सामना करने के लिए तैयार हैं लेकिन फिल्म की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि मामला "नेपाल की संप्रभुता और स्वतंत्रता" से संबंधित है।

Image credits: balen shah twitter
Hindi

आदिपुरुष को सेंसर बोर्ड दे चुका हरी झंडी

पाटन HC के न्यायाधीश धीर बहादुर चंद की सिंगल बेंच ने एक अंतरिम आदेश जारी करते हुए कहा कि सेंसर बोर्ड से अनुमति प्राप्त कर चुकी फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं रोकी जानी चाहिए।

Image credits: Twitter
Hindi

आदिपुरुष के खिलाफ हैं बालेन शाह

नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने मां सीता का जन्मस्थान भारत बताए जाने पर आपत्ति जताते हुए इस मूवी के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी ।

Image credits: instagram
Hindi

नेपाल के संगठन देगें फैसले को चुनौती

नेपाल मोशन पिक्चर एसोसिएशन के प्रेसीडेंट भास्कर धुंगाना ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पिटीशनर अदालत के लिखित आदेश का इंतजार कर रहे हैं।

Image Credits: instagram