Skin Care Tips : करवाचौथ, दिवाली, दशहरा पर यदि खुद को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो कुछ उपाय तत्काल शुरु करना होगा ।
चंदन में Anti-inflammatory और antibacterial गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए बेहद मुफीद होते हैं। चंदन सबसे अच्छा और नेचुरल प्रोडक्ट है। इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
सेंडल पाउडर को चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है। त्वचा भी कुछ दिनों में ही दमकने लगती है।
चंदन के एंटी-एजिंग हमारी त्वचा की झुर्रियों को खत्म करके इसमें कसावट लाते हैं ।
सेंडल पाउडर हमारी डेड स्किन को रिमूव करने में भी बेहद असरदार साबित होता है।
इस समय जैसा मौसम है इसमें चंदन के एक्सफोलिएटिंग गुण हमारी त्वचा को स्मूथ बनाने में काफी सहायक सिद्ध हो सकते हैं।
तेज धूप और गर्मी से चंदन का लेप चेहरे, हाथों और शरीर के दूसरे अंगों को ठंडक देते हुए रिलेक्स फील कराता है।
चंदन के साथ गुलाब जल, मुल्तानी मिट्टी का कॉम्बीनेशन के साथ इस्तेमाल करने से मुहांसों से भी मुक्ति मिल सकती है ।
एक चुटकी चंदन पाउडर और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल डालकर लेप बनाएं, इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं।
चेहरे लेप को हटाने के लिए ठंडा (नॉर्मल) पानी लें, इसके बाद आपका चेहरे में एकदम से निखार दिखना शुरू हो जाएगा।