चांद सा चेहरा पाना है तो 2 मिनट में तैयार करें ये Sandalwood Face Pack
Bollywood Oct 12 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:freepik
Hindi
त्यौहारों के लिए खुद को करें तैयार
Skin Care Tips : करवाचौथ, दिवाली, दशहरा पर यदि खुद को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो कुछ उपाय तत्काल शुरु करना होगा ।
Image credits: freepik
Hindi
चंदन में औषधि गुण
चंदन में Anti-inflammatory और antibacterial गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए बेहद मुफीद होते हैं। चंदन सबसे अच्छा और नेचुरल प्रोडक्ट है। इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
Image credits: Getty
Hindi
चंदन पाउडर से चमकाए चेहरा
सेंडल पाउडर को चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है। त्वचा भी कुछ दिनों में ही दमकने लगती है।
Image credits: pexels
Hindi
wrinkles स्किन के लिए रामबाण है चंदन
चंदन के एंटी-एजिंग हमारी त्वचा की झुर्रियों को खत्म करके इसमें कसावट लाते हैं ।
Image credits: pexels
Hindi
डेड स्किन में भी असरदार
सेंडल पाउडर हमारी डेड स्किन को रिमूव करने में भी बेहद असरदार साबित होता है।
Image credits: social media
Hindi
स्मूथ स्किन के लिए लगाएं चंदन का लेप
इस समय जैसा मौसम है इसमें चंदन के एक्सफोलिएटिंग गुण हमारी त्वचा को स्मूथ बनाने में काफी सहायक सिद्ध हो सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
चंदन से मिलती है चेहरे को राहत
तेज धूप और गर्मी से चंदन का लेप चेहरे, हाथों और शरीर के दूसरे अंगों को ठंडक देते हुए रिलेक्स फील कराता है।
Image credits: Getty
Hindi
चंदन दिलायेगा मुंहासों से मुक्ति
चंदन के साथ गुलाब जल, मुल्तानी मिट्टी का कॉम्बीनेशन के साथ इस्तेमाल करने से मुहांसों से भी मुक्ति मिल सकती है ।
Image credits: freepik
Hindi
ऐसे तैयार करें चंदन का फेस पैक
एक चुटकी चंदन पाउडर और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल डालकर लेप बनाएं, इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं।
Image credits: freepik
Hindi
चेहरा दिखने लगता है तरोताज़ा
चेहरे लेप को हटाने के लिए ठंडा (नॉर्मल) पानी लें, इसके बाद आपका चेहरे में एकदम से निखार दिखना शुरू हो जाएगा।