शादी के 4 महीने बाद ये क्या बोली आमिर खान की बेटी, B टाउन में कोहराम
Bollywood Apr 21 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
आमिर खान की बेटी आयरा
आपको बता दें कि आमिर खान की आयरा खान ने इसी साल अपने ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से शादी की थी। कपल ने पहले कोर्ट मैरिज की थी फिर क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी।
Image credits: instagram
Hindi
सोशल मीडिया पर एक्टिव आयरा खान
आयरा खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है, जिससे कोहराम मच गया है।
Image credits: instagram
Hindi
आयरा खान ने चौंकाया सभी को
शादी के 4 महीने बाद आमिर खान की बेटी आयरा ने इंस्टाग्राम पर लंबी-चौड़ी पोस्ट में ऐसा कुछ लिखा है कि पढ़ने वालों के होश उड़ गए हैं। सभी चौंक गए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
क्या लिखा आयरा खान ने पोस्ट में
आयरा खान ने पोस्ट में लिखा- मैं डरी हुई हूं। मुझे अकेलेपन और हेल्पलेस होने से डर लगता है। मैं दुनिया में हर बुरी चीज से डरती हूं। चुप होने, चोट लगने या खो जाने से डरती हूं।
Image credits: instagram
Hindi
आयरा खान ने पोस्ट में और क्या लिखा
आयरा खान ने आगे लिखा- मुझे हंसते, काम करते देखेंगे लेकिन जब मुझे डर लगता है तो ये मुझे जकड़ लेता है। मैं भूल जाती हूं कि मेरे पास ऐसे लोग हैं अगर मैं खो गई तो मुझे ढूंढ लेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
पति का आयारा खान की पोस्ट पर कमेंट
आयरा खान की पोस्ट पर पति नुपुर शिखरे ने कमेंट में लिखा- मैं हू ना। फिर आयरा ने नुपुर ने पूछा क्या लगता है आखिरी स्लाइड किसको लेकर है, तो नुपुर ने दिलवाले इमोजी शेयर की।
Image credits: instagram
Hindi
3 जनवरी को हुई थी आयरा खान की शादी
आयरा खान औ नुपुर शिखरे की शादी इसी साल 3 जनवरी को हुई थी। कपल ने पहले कोर्ट मैरिज की थी और फिर राजस्थान में क्रिश्चियन वेडिंग की थी।