Hindi

सलमान खान की इस ब्लॉकबस्टर ने कमाए थे 915 करोड़, अब आ रहा इसका पार्ट 2

Hindi

पाइपलाइन में सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान 2'

सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का दूसरा पार्ट पाइपलाइन में है। इस बात की पुष्टि प्रोड्यूसर केके राधामोहन ने एक बातचीत के दौरान दिए।

Image credits: Social Media
Hindi

'रुसलान' के प्रमोशन के लिए हैदराबाद पहुंचे केके राधामोहन

केके राधामोहन इन दिनों आयुष शर्मा स्टारर 'रुसलान' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में वे हैदराबाद पहुंचे, जहां 'बजरंगी भाईजान' के लेखक विजयेन्द्र प्रसाद भी मौजूद थे।

Image credits: Social Media
Hindi

विजयेन्द्र प्रसाद ने तैयार की 'बजरंगी भाईजान 2' की स्क्रिप्ट

केके राधामोहन ने कहा, "उन्होंने (विजयेन्द्र प्रसाद) बजरंगी भाईजान 2 की स्क्रिप्ट तैयार कर ली है। जल्दी ही वे सलमान भाई को यह सुनाएंगे। देखते हैं फिर क्या होता है?"

Image credits: Social Media
Hindi

'बजरंगी भाईजान 2' के लिए सलमान की हरी झंडी का इंतजार

केके राधामोहन के बयान से यह साफ़ है कि 'बजरंगी भाईजान 2' बनने जा रही है। लेकिन अब सलमान की हरी झंडी पर निर्भर करता है कि यह कब तक फ्लोर पर आती है।

Image credits: Social Media
Hindi

'राउडी राठौर 2' की तैयारी भी कर रहे केके राधामोहन

केके राधामोहन ने यह खुलासा भी किया कि वे 'राउडी राठौर 2' भी बनाने को तैयार हैं। इसका सब्जेक्ट रेडी है और वे बस सही स्टार कास्ट का इंतज़ार कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

2015 में रिलीज हुई थी 'बजरंगी भाईजान'

कबीर खान निर्देशित 'बजरंगी भाईजान' 2015 में रिलीज हुई थी, जिसने वर्ल्डवाइड 915 CR कमाए थे। वहीं अक्षय कुमार स्टारर 'राउडी राठौर' 2012 में आई और इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 203.39 CR थी।

Image credits: Social Media

इतने CR में हुई थी अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी, 75 लाख की सिर्फ एक साड़ी थी

कभी नहीं देखीं होंगी Nysa Devgn की ऐसी पिक्स, Kajol ने कहा ‘Darling’

Hrithik की GF ने दिखाए परफेक्ट Abs, डाइट चार्ट भी किया शेयर

LSD 2 ने Ekta Kapoor को दिया झटका ! बोल्ड कंटेंट मूवी ने की इतनी कमाई