Hindi

Sitaare Zameen Par रात 3 बजे भी हाउसफुल! 24 घंटे चल रहे फिल्म के शो

आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। आलम यह है कि इस फिल्म के देर रात और ज़ल्दी सुबह के शो भी शुरू किए गए हैं।

Hindi

बॉक्स ऑफिस पर पर 'सितारे ज़मीन पर' की सुनामी

बॉक्स ऑफिस पर 'सितारे ज़मीन पर' सुनामी की रफ़्तार से कमाई कर रही है। तीन दिन में फिल्म ने 54 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं।

Image credits: @AAMIR KHAN
Hindi

थिएटर्स में बढ़ाए गए 'सितारे ज़मीन पर' के शो

आमिर खान की फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज देखते हुए कई थिएटर्स में इसके शो बढ़ाए गए हैं। इन शोज के चलते अब यह फिल्म 24 घंटे दिखाई जा रही है।

Image credits: @AAMIR KHAN
Hindi

मुंबई में रात 1 और 3 बजे के शो शुरू हुए

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, मुंबई में 'सितारे ज़मीन पर' के रात 1 बजे, 3 बजे और सुबह 6 बजे तक शो शुरू किए गए हैं।

Image credits: @AAMIR KHAN
Hindi

'सितारे ज़मीन पर' के रात 1 बजे के शो कहां-कहां दिखाए जा रहे?

रिपोर्ट के मुताबिक़, मुंबई के PVR ओबेरॉय मॉल गोरेगांव, PVR लोअर परेल, PVR संगम अंधेरी, मेट्रो आइनॉक्स और PVR ओरियन मॉल पनवेल में फिल्म के रात 1 से 1:10 बजे तक के शो चल रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रात 3 बजे और सुबह 6 बजे के 'सितारे ज़मीन पर' के शो कहां

मैक्सस कांदिवली में ‘सितारे ज़मीन पर’ के रात 3 और सुबह 6, और मैक्सस बोरीवली में फिल्म के रात 1:30, 3 और सुबह 6 बजे के शो दिखाए जा रहे हैं।

Image credits: Social Media

बच्चे होने के बाद भी आशिकी कर रहे 5 STAR, लिस्ट में आमिर खान का भी नाम

Sitaare Zameen Par: रितेश देशमुख ने जेनेलिया को दिया इतना स्पेशल मैसेज

Sitaare Zameen Par पर भारी साउथ की ये फिल्म, जानें वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वो 8 फिल्म जिनकी रिलीज का सबको इंतजार, 3 न्यूकमर भी दिखाएंगे जलवा