Sitaare Zameen Par: रितेश देशमुख ने जेनेलिया को दिया इतना स्पेशल मैसेज
Bollywood Jun 22 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Getty
Hindi
पत्नी के लिए बेहद खुश रितेश देशमुख
आमिर खान स्टारर सितारे जमीन पर को अच्छा स्टार्ट मिला है। वहीं रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया देशमुख की इस की सफलता का जश्न मना रहे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
SZP ने कमाए 50 करोड़
आमिर खान और जेनेलिया की मूवी सितारे जमीन पर ने दो दिन के बाद वर्ल्ड वाइड 50 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
जेनेलिया का फुल सपोर्ट करते हैं रितेश
रितेश देशमुख इस समय अपनी पत्नी जेनेलिया देशमुख को एनकरेज कर रहे हैं। हाउसफुल 5 स्टार ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी को सपोर्ट करने वाला स्पेशल मैसेज शेयर किया है।
Image credits: Getty
Hindi
रितेश देशमुख ने शेयर की फैमिली फोटो
रविवार, 22 जून को रितेश ने इंस्टाग्राम पर जेनेलिया और उनके दो बेटों, रियान और राहिल के साथ ‘सितारे ज़मीन पर’ की सक्सेस का जश्न मनाते तस्वीर शेयर की ।
Image credits: @Riteish Deshmukh
Hindi
रितेश ने जेनेलिया को दी शुभकामनाएं
रितेश ने लिखा, “#sitaarezameenpar की शानदार रिव्यू और बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन को देखकर मुस्कुराते हुए जागना... खुश और प्राउड पति... बधाई हो बाइको @geneliad।”
Image credits: Getty
Hindi
जेनेलिया ने बताया खुद को खुशकिस्मत
जेनेलिया ने भी उतने ही प्यार से जवाब दिया, “पूरी तरह से मेरा एन जब मैं कहती हूं कि मुझे आपके साथ रहना बहुत सौभाग्य की बात लगी @riteishd – तो मेरा मतलब बिल्कुल यही है।”