Hindi

Sitaare Zameen Par पर भारी साउथ की ये फिल्म, जानें वर्ल्डवाइड कलेक्शन

Hindi

'सितारे ज़मीन पर' Vs कुबेरा

आमिर खान स्टारर 'सितारे ज़मीन पर' पर साउथ की फिल्म 'कुबेरा' भारी पड़ रही है। जानिए वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों का दो दिन का कलेक्शन कितना हुआ?

Image credits: Social Media
Hindi

'कुबेरा' ने दो दिन में कितनी कमाई की

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, धनुष स्टारर तमिल और तेलुगु फिल्म 'कुबेरा' ने दो दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 51,70 करोड़ रुपए की कमाई की है।

Image credits: Social Media
Hindi

'सितारे ज़मीन पर' ने दो दिन में कितना कलेक्शन किया?

ट्रेड रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि आमिर खान स्टारर 'सितारे ज़मीन पर' ने दो दिन में दुनियाभर में ग्रॉस 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

भारत में 'सितारे ज़मीन पर' Vs 'कुबेरा' की कमाई

दो दिन में भारत में 'कुबेरा' ने जहां नेट 31.25 करोड़ (ग्रॉस 36.70 करोड़) और ‘सितारे ज़मीन पर’ ने नेट 30.9 करोड़ (ग्रॉस 37 करोड़) रुपए की कमाई की।

Image credits: Social Media
Hindi

'सितारे ज़मीन पर' का दूसरे दिन का कलेक्शन 'कुबेरा' से ज्यादा

दूसरे दिन 'सितारे ज़मीन पर' ने नेट 20.2 करोड़ और 'कुबेरा' ने 16.5 करोड़ कमाए। पहले दिन दोनों फिल्मों का कलेक्शन क्रमशः 10.7 करोड़ और 14.75 करोड़ रुपए रहा था।

Image credits: Social Media
Hindi

'सितारे ज़मीन पर' Vs 'कुबेरा' का ओवरसीज कलेक्शन

ओवरसीज मार्केट में दो दिन में 'सितारे ज़मीन पर' ने जहां ग्रॉस 13 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं 'कुबेरा' का कलेक्शन ग्रॉस 15 करोड़ रुपए रहा।

Image credits: Social Media

वो 8 फिल्म जिनकी रिलीज का सबको इंतजार, 3 न्यूकमर भी दिखाएंगे जलवा

सलमान के बेडरूम तक पहुंची वो लड़की? खान फैमिली रह गई हक्का- बक्का

Amrish Puri की 10 सबसे कमाऊ फिल्में, इनमें से बस 2 ही 100 करोड़ पार

वो 9 सेलेब्स जिनका डेब्यू रहा फ्लॉप, लेकिन फिर पलटी किस्मत