Hindi

सलमान के बेडरूम तक पहुंची वो लड़की? खान फैमिली रह गई हक्का- बक्का

Hindi

कपिल शर्मा ने पूछा सलमान से सवाल

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में कपिल शर्मा ने सलमान खान से उनके घर पर सूटकेस लेकर आने वाले फैंस के बारे में पूछा। जिस पर सलमान ने एक बड़ी घटना का खुलासा किया।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान ने बताई महिला घुसपैठिए की सच्चाई

सलमान खान ने हाल ही में अपने मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में महिला के घुसपैठ करने के बारे में खुलकर बात की है।

Image credits: Social Media
Hindi

मई की शुरुआत में हुई घटना

सलमान ने बताया, एक महिला ने सुरक्षा गार्ड से कहा कि वह फोर्थ फ्लोर पर जाना चाहती है। इसके बाद वह अंदर चली गई। उसने डोरवेल बजाई तो हमारे नौकर ने दरवाजा खोला।"

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान के सर्वेंट को हुआ शक

सलमान ने आगे कहा, "सर्वेंट भी हैरान रह गया क्योंकि महिला ने कहा, 'मुझे सलमान ने बुलाया है।' इसके बाद वो अंदर आ गई ।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान से मिलना चाहती थी महिला फैन

सलमान घर पर मौजूद दूसरे सहायकों ने उससे डिटेल ली तो पता चला वो तो उनकी फैन है। उसे किसी ने नहीं बुलाया है, वो अपनी मर्जी से यहां आई है।

Image credits: Social Media
Hindi

खान फैमिली ने किया पुलिस के सुपुर्द

सलमान खान को मिल रही रही धमकियों के मद्देनजर इस महिला फैन को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसके खिलाफ खान फैमिली ने एफआईआर दर्ज कराई ।

Image credits: Social Media
Hindi

महिला की हुई पहचान

वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, खार की रहने वाली 36 वर्षीय ईशा छाबड़िया ने गैलेक्सी में सलमान खान के घर में एंट्री की थी। हालांकि एक्टर ने उन्हें कॉल नहीं किया था।

Image credits: Social Media

Amrish Puri की 10 सबसे कमाऊ फिल्में, इनमें से बस 2 ही 100 करोड़ पार

वो 9 सेलेब्स जिनका डेब्यू रहा फ्लॉप, लेकिन फिर पलटी किस्मत

पुष्पा 2 के बाद घटी रश्मिका की फीस, पिछली 3 मूवी के बस इतने CR मिले

आमिर खान की फिल्मों की पहले दिन की कमाई, किस नंबर पर सितारे जमीन पर