सलमान के बेडरूम तक पहुंची वो लड़की? खान फैमिली रह गई हक्का- बक्का
Bollywood Jun 22 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
कपिल शर्मा ने पूछा सलमान से सवाल
द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में कपिल शर्मा ने सलमान खान से उनके घर पर सूटकेस लेकर आने वाले फैंस के बारे में पूछा। जिस पर सलमान ने एक बड़ी घटना का खुलासा किया।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान ने बताई महिला घुसपैठिए की सच्चाई
सलमान खान ने हाल ही में अपने मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में महिला के घुसपैठ करने के बारे में खुलकर बात की है।
Image credits: Social Media
Hindi
मई की शुरुआत में हुई घटना
सलमान ने बताया, एक महिला ने सुरक्षा गार्ड से कहा कि वह फोर्थ फ्लोर पर जाना चाहती है। इसके बाद वह अंदर चली गई। उसने डोरवेल बजाई तो हमारे नौकर ने दरवाजा खोला।"
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान के सर्वेंट को हुआ शक
सलमान ने आगे कहा, "सर्वेंट भी हैरान रह गया क्योंकि महिला ने कहा, 'मुझे सलमान ने बुलाया है।' इसके बाद वो अंदर आ गई ।
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान से मिलना चाहती थी महिला फैन
सलमान घर पर मौजूद दूसरे सहायकों ने उससे डिटेल ली तो पता चला वो तो उनकी फैन है। उसे किसी ने नहीं बुलाया है, वो अपनी मर्जी से यहां आई है।
Image credits: Social Media
Hindi
खान फैमिली ने किया पुलिस के सुपुर्द
सलमान खान को मिल रही रही धमकियों के मद्देनजर इस महिला फैन को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसके खिलाफ खान फैमिली ने एफआईआर दर्ज कराई ।
Image credits: Social Media
Hindi
महिला की हुई पहचान
वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, खार की रहने वाली 36 वर्षीय ईशा छाबड़िया ने गैलेक्सी में सलमान खान के घर में एंट्री की थी। हालांकि एक्टर ने उन्हें कॉल नहीं किया था।