Hindi

देश की पहली 100 करोड़ी फिल्म, रीमेक होकर की थी ओरिजिनल से ढाई गुना कमाई

Hindi

आमिर खान की फिल्म 'गजनी' की रिलीज के 16 साल

आमिर खान स्टारर 'गजनी' 25 दिसंबर 2008 को रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन ए. आर. मुरुगडॉस ने किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

भारत में 100 करोड़ क्लब शुरू करने वाली फिल्म

'गजनी' भारत में 100 करोड़ क्लब शुरू करने वाली फिल्म है। इस फिल्म ने भारत में नेट 114 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2005 में आई तमिल फिल्म की रीमेक थी 'गजनी'

'गजनी' 2005 में इसी नाम से आई सुपरहिट तमिल फिल्म की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी। ओरोजिनल फिल्म का निर्देशन भी ए. आर. मुरुगडॉस ने किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

ओरिजिनल फिल्म की लीड हीरोइन और विलेन हुए थे रिपीट

'गजनी'(2005) की हिंदी रीमेक में इसकी एक्ट्रेस असिन थोट्टूकल और विलेन प्रदीप रावत को रिपीट किया गया था। रियाज़ खान ने भी दोनों फिल्मों में सेम किरदार निभाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

ओरिजिनल फिल्म में किसने किया था आमिर खान वाला रोल

ओरिजिनल 'गजनी' में आमिर खान वाला रोल सूर्या ने किया था और उनके किरदार और कहानी से ही प्रभावित होकर आमिर ने इस फिल्म को हिंदी में बनाने का फैसला लिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर खान की 'गजनी' ने ओरिजिनल से ढाई गुना कमाई की

आमिर खान की 'गजनी' ने ओरिजिनल फिल्म से ढाई गुना कमाई की थी। सूर्या स्टारर 'गजनी' भी ब्लॉकबस्टर थी और इसने भारत में 45 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media

Mukesh Ambani की पार्टी का मीका सिंह ने बताया सच ? इस बात से हैं नाराज

Kapoors Christmas: छा गई Ranbir-Alia की लाडली, नीतू सिंह ने लूटी महफिल

2025 में रिलीज होगी Drishyam 3 ? अब खुलेगा सैम के मर्डर का असली राज

7 फिल्मों में कैमियो कर सलमान खान ने लूटी महफिल, अब इससे मचा रहे तहलका