देश की पहली 100 करोड़ी फिल्म, रीमेक होकर की थी ओरिजिनल से ढाई गुना कमाई
Bollywood Dec 25 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
आमिर खान की फिल्म 'गजनी' की रिलीज के 16 साल
आमिर खान स्टारर 'गजनी' 25 दिसंबर 2008 को रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन ए. आर. मुरुगडॉस ने किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
भारत में 100 करोड़ क्लब शुरू करने वाली फिल्म
'गजनी' भारत में 100 करोड़ क्लब शुरू करने वाली फिल्म है। इस फिल्म ने भारत में नेट 114 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
Image credits: Social Media
Hindi
2005 में आई तमिल फिल्म की रीमेक थी 'गजनी'
'गजनी' 2005 में इसी नाम से आई सुपरहिट तमिल फिल्म की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी। ओरोजिनल फिल्म का निर्देशन भी ए. आर. मुरुगडॉस ने किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
ओरिजिनल फिल्म की लीड हीरोइन और विलेन हुए थे रिपीट
'गजनी'(2005) की हिंदी रीमेक में इसकी एक्ट्रेस असिन थोट्टूकल और विलेन प्रदीप रावत को रिपीट किया गया था। रियाज़ खान ने भी दोनों फिल्मों में सेम किरदार निभाया था।
Image credits: Social Media
Hindi
ओरिजिनल फिल्म में किसने किया था आमिर खान वाला रोल
ओरिजिनल 'गजनी' में आमिर खान वाला रोल सूर्या ने किया था और उनके किरदार और कहानी से ही प्रभावित होकर आमिर ने इस फिल्म को हिंदी में बनाने का फैसला लिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
आमिर खान की 'गजनी' ने ओरिजिनल से ढाई गुना कमाई की
आमिर खान की 'गजनी' ने ओरिजिनल फिल्म से ढाई गुना कमाई की थी। सूर्या स्टारर 'गजनी' भी ब्लॉकबस्टर थी और इसने भारत में 45 करोड़ रुपए कमाए थे।