'...ये सलमान खान- शाहरुख़ खान के लोग हैं, मुझे बाहर करना चाहते हैं'
Hindi

'...ये सलमान खान- शाहरुख़ खान के लोग हैं, मुझे बाहर करना चाहते हैं'

आमिर खान 'दंगल' करने में झिझक महसूस कर रहे थे
Hindi

आमिर खान 'दंगल' करने में झिझक महसूस कर रहे थे

आमिर खान की मानें तो जब 'दंगल' उनके पास आई तो वे इसे करने में झिझक रहे थे। खास बात यह है कि उन्हें फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई थी। लेकिन वे बूढ़े आदमी का किरदार नहीं करना चाहते थे।

Image credits: Social Media
आमिर खान महावीर फोगाट का रोल करने को लेकर असमंजस में थे
Hindi

आमिर खान महावीर फोगाट का रोल करने को लेकर असमंजस में थे

आमिर के मुताबिक़, उन्होंने 'धूम 3' में युवा और फिट आदमी का किरदार निभाया था। इसलिए वे असमंजस में थे कि वे 'दंगल' में बूढ़े और भारी भरकम पिता (महावीर फोगाट) का रोल कैसे करेंगे?

Image credits: Social Media
आमिर खान को हुआ शाहरुख़ खान-सलमान खान पर शक
Hindi

आमिर खान को हुआ शाहरुख़ खान-सलमान खान पर शक

आमिर ने जस्ट टू फ़िल्मी से बातचीत में मजाकिया लहजे में कहा कि 'दंगल' की स्क्रिप्ट को लेकर उन्हें लगा कि शाहरुख़ खान या सलमान खान ने नितेश तिवारी को उनका करियर बर्बाद करने भेजा है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है आमिर खान SRK-सलमान खान पर आमिर खान का बयान

आमिर खान ने मजाक करते हुए कहा, "मुझे लगा कि ये सलमान या शाहरुख़ के लोग हैं, जो मुझे बाहर (फिल्मों से) करना चाहते हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर खान ने नितेश तिवारी को दी थी यह सलाह

आमिर के मुताबिक़, उन्होंने नितेश तिवारी को सलाह दी कि उन्हें ऐसा रोल करने के लिए 10-15 साल इंतज़ार करना चाहिए। इस पर वे सहमत हुए और कहा कि वे किसी और के साथ यह फिल्म नहीं बनाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

फिर आमिर खान ने रिस्क लेकर कर लिया फिल्म में काम

आमिर के मुताबिक़, 'दंगल' की स्क्रिप्ट इतनी मजबूत थी कि वे ना चाहकर भी इसे नज़रअंदाज नहीं कर सके। वे कहते हैं, "मैं करियर के लिए रिस्क होने के बावजूद भी इस फिल्म को छोड़ नहीं सकता था।"

Image credits: Social Media
Hindi

देश की सबसे कमाऊ फिल्म है 'दंगल'

2016 में रिलीज हुई 'दंगल' इकलौती ऐसी इंडियन फिल्म है, जिसने वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार किया। फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा का भी अहम् रोल था।

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर खान की अपकमिंग फिल्म

आमिर खान को आगे 'सितारे ज़मीन पर' में देखा जाएगा। चर्चा है कि यह फिल्म 30 मई को रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया देशमुख अहम् रोल में दिखेंगी।

Image credits: Social Media

PM Modi से प्रकाश राज को इतनी नफरत क्यों? किन मुद्दों पर हैं खफा

Salman,Ajay Devgan पर पड़े भारी! प्रकाश राज के ये 10 सबसे धांसू डायलॉग

अब तक की TOP 10 ओपनर्स, क्या सलमान खान की Sikandar तोड़ पाएगी रिकॉर्ड?

इन 6 सिंगर्स पर हो चुका है हमला, लिस्ट में अब सोनू निगम का भी नाम