आमिर खान की मानें तो जब 'दंगल' उनके पास आई तो वे इसे करने में झिझक रहे थे। खास बात यह है कि उन्हें फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई थी। लेकिन वे बूढ़े आदमी का किरदार नहीं करना चाहते थे।
आमिर के मुताबिक़, उन्होंने 'धूम 3' में युवा और फिट आदमी का किरदार निभाया था। इसलिए वे असमंजस में थे कि वे 'दंगल' में बूढ़े और भारी भरकम पिता (महावीर फोगाट) का रोल कैसे करेंगे?
आमिर ने जस्ट टू फ़िल्मी से बातचीत में मजाकिया लहजे में कहा कि 'दंगल' की स्क्रिप्ट को लेकर उन्हें लगा कि शाहरुख़ खान या सलमान खान ने नितेश तिवारी को उनका करियर बर्बाद करने भेजा है।
आमिर खान ने मजाक करते हुए कहा, "मुझे लगा कि ये सलमान या शाहरुख़ के लोग हैं, जो मुझे बाहर (फिल्मों से) करना चाहते हैं।"
आमिर के मुताबिक़, उन्होंने नितेश तिवारी को सलाह दी कि उन्हें ऐसा रोल करने के लिए 10-15 साल इंतज़ार करना चाहिए। इस पर वे सहमत हुए और कहा कि वे किसी और के साथ यह फिल्म नहीं बनाएंगे।
आमिर के मुताबिक़, 'दंगल' की स्क्रिप्ट इतनी मजबूत थी कि वे ना चाहकर भी इसे नज़रअंदाज नहीं कर सके। वे कहते हैं, "मैं करियर के लिए रिस्क होने के बावजूद भी इस फिल्म को छोड़ नहीं सकता था।"
2016 में रिलीज हुई 'दंगल' इकलौती ऐसी इंडियन फिल्म है, जिसने वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार किया। फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा का भी अहम् रोल था।
आमिर खान को आगे 'सितारे ज़मीन पर' में देखा जाएगा। चर्चा है कि यह फिल्म 30 मई को रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया देशमुख अहम् रोल में दिखेंगी।