60 साल के आमिर खान इन दिनों अपनी नई GF गौरी स्प्रैट को लेकर चर्चा में हैं, जिन्हें हाल ही में उन्होंने मीडिया से इंट्रोड्यूस कराया है। आमिर गौरी संग 18 महीने से रिश्ते में हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
आमिर खान की इश्कबाजी के खूब चर्चे रहे
आमिर उन स्टार्स में से एक हैं, जिनकी इश्कबाजी के खूब चर्चे होते रहे हैं। बॉलीवुड की कई हीरोइनों के साथ उनका नाम जोड़ा जा चुका है। खुद आमिर भी यह बात मान चुके हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
आमिर खान का पुराना बयान हो रहा वायरल
आमिर खान का पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे माधुरी दीक्षित से लेकर जूही चावला और पूजा भट्ट संग उनका नाम जोड़ा जा चुका है।
Image credits: Facebook
Hindi
आमिर खान ने पुराने इंटरव्यू में क्या कहा था?
लहरें को दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा था, "मेरा नाम मेरी कई हीरोइनों के साथ जोड़ा गया। ऐसी अफवाह रही है कि मेरा अफेयर माधुरी दीक्षित के साथ था, फिर जूही चावला संग रहा।"
Image credits: Facebook
Hindi
आमिर खान ने पूजा भट्ट को किया था प्रपोज?
बकौल आमिर, "कहा गया कि मैंने शादी के लिए पूजा भट्ट को प्रपोज किया था। तो मेरे बारे में कई अफवाहें उड़ी हैं। लेकिन मैं इन बातों से प्रभावित नहीं होता।"
Image credits: Facebook
Hindi
एक्टर्स के साथ विवादों पर भी बोले थे आमिर खान
आमिर खान ने इसी बातचीत में आगे कहा था, "अगर प्रोफेशनल विवादों की बात करूं तो मुझे अब तक किसी एक्टर से कोई बड़ी समस्या नहीं रही और उम्मीद है कि भविष्य में भी नहीं होगी।"
Image credits: Facebook
Hindi
प्रोड्यूसर्स से दिक्कत हुई तो आमिर खान ने छोड़ दी फ़िल्में
आमिर के मुताबिक़, उन्हें बॉलीवुड में एक-दो प्रोड्यूसर्स से दिक्कत थी, जिनकी फ़िल्में उन्होंने छोड़ दी थीं। उनके मुताबिक़, इससे ज्यादा उनका किसी के साथ कोई बड़ा विवाद नहीं रहा।