13000 CR की NW, सलमान जैसी बनाई बॉडी! क्या बनेंगे प्रोड्यूसर से एक्टर?
Hindi

13000 CR की NW, सलमान जैसी बनाई बॉडी! क्या बनेंगे प्रोड्यूसर से एक्टर?

साजिद नाडियाडवाला ने किया जबरदस्त transformation
Hindi

साजिद नाडियाडवाला ने किया जबरदस्त transformation

सिकंदर मेकर साजिद नाडियाडवाला ने अपने transformation से इंटरनेट को चौंका दिया। फैंस उनके लुक को लेकर एक्साइटेड हो गए हैं।

Image credits: @Warda Khan S Nadiadwala
साजिद नाडियाडवाला ने किया वेट लॉस
Hindi

साजिद नाडियाडवाला ने किया वेट लॉस

शुक्रवार को, साजिद की पत्नी वर्दा खान ने उनके वेट लॉस करने के बाद नए लुक को दिखाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

Image credits: @Warda Khan S Nadiadwala
साजिद नाडियावाला का टशन
Hindi

साजिद नाडियावाला का टशन

फिल्म मेकर ने ब्लैक लो-नेक शर्ट को पीच जैकेट और डार्क ब्लू रिप्ड डेनिम जींस के साथ मैच किया था। उन्होंने अपने बालों को पोनीटेल में बांधा, सनग्लास के साथ अपने लुक को पूरा किया है।

Image credits: @Warda Khan S Nadiadwala
Hindi

वर्दा खान ने दी होली की शुभकामनाएं

साजिद एकदम फिट एंड फाइन नजर आ रहे थे। तस्वीर के साथ, वर्दा ने लिखा, "हैप्पी हैप्पी #होली। होली की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं। डालो गुलाबी रंग डालो, आपका दिन मंगलमय हो।"

Image credits: @Warda Khan S Nadiadwala
Hindi

सलमान को टक्कर दे रहे साजिद नाडियावाला ?

साजिद के लुक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। उनके ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ करते हुए एक फैन ने लिखा, "क्या सेक्सी लुक है…अब तो फिल्मों में हीरो बनने का समय आ गया है।" सलमान संभल के…

Image credits: @Warda Khan S Nadiadwala
Hindi

फैंस ने किए जोरदार कॉमेन्ट

दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "मेरे बॉस, मेरे भगवान…ये तो सलमान को  कड़ी टक्कर..." तीसरे ने लिखा, "अपना असली सिकंदर ये है।"  “इसे कहते हैं हैंडसम किंग।”

Image credits: @Warda Khan S Nadiadwala
Hindi

साजिद नाडियाडवाला की मोस्ट अवेटेड फिल्म

साजिद फिलहाल सलमान खान स्टारर अपने प्रोडक्शन की फिल्म सिकंदर की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Image credits: @Warda Khan S Nadiadwala
Hindi

ईद पर रिलीज होगी सिकंदर

सिकंदर को एआर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, सत्यराज और शरमन जोशी भी लीड रोल में हैं।मूवी ईद पर रिलीज हो सकती है।

Image credits: @Warda Khan S Nadiadwala
Hindi

साजिद की नेट वर्थ

 जी न्यूज के मुताबिक  सिंकदर मेकर साजिद नाडियावाला की नेट वर्थ तकरीबन 13 हजार करोड़ है। वे सबसे रईस फिल्म मेकर में शामिल किए जाते हैं। 

Image credits: @Warda Khan S Nadiadwala

तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा साथ खेली जमकर Holi ? तस्वीरें वायरल

50+ हैं Aamir Khan की 8 हीरोइन, खूबसूरती में 1% भी नहीं आया कोई फर्क

7 Photos: बालकनी से किचन तक, किसी महल से कम नहीं है Alia Bhatt का घर

रीना V/S किरण राव V/S गौरी,Aamir khan ने किसके साथ खेली सबसे लंबी पारी