Hindi

2024 में दनादन रिलीज़ होंगी ये एक्शन फिल्में, फ्लॉप कुमार ने कसी पेटी

Hindi

एक्शन मूवी की 2024 में भी रहेगी धूम

बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों का दौर लौट आया है। 2023 में पठान, जवान, गदर2 और एनिमल की बंपर सफलता के बाद 2024 में भी दनादन एक्शन फिल्में रिलीज़ होंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

फाइटर

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण की एक्शन मूवी 'फाइटर' साल 2024 में धूम मचाने के लिए तैयार है।

Image credits: Social Media
Hindi

फाइटर की स्टार कास्ट

तलत अजीज,करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख,की ज़बरदस्त एक्शन फिल्म 25 जनवरी, 2024 को थिएटर में रिलीज होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

योद्धा

सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन मूवी 'योद्धा' में दिशा पाटनी का भी लीड रोल है। सागर अंब्रे, पुष्कर ओझा ने इसका डायरेक्शन किया है। ये मूवी 15 मार्च, 2024 को थिएटर में रिलीज होगी।

Image credits: Google
Hindi

स्काई फोर्स

अक्षय कुमार की सेल्फी और रानीगंज महाडिजास्टर साबित हुई हैं। अब खिलाड़ी कुमार साल 2024 में एक्शन मूवी ‘स्काई फोर्स’ ला रहे हैं। ये मूवी 2 अक्तूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Image credits: instagram
Hindi

Singham Again

रोहित शेट्टी और अजय देवगन की मूवी 'सिंघम अगेन' में ज़बरदस्त एक्शन सीन फिल्माए गए हैं। इस बार दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम के किरदार में दिखेगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिंघम अगने की स्टार कास्ट

इस मूवी में  रणवीर सिंह और अक्षय कुमार  के साथ करीना कपूर भी अहम रोल निभा रही हैं। यह मूवी साल 2024 में थिएटर में रिलीज़ होगी ।

Image credits: Instagram
Hindi

बड़े मियां छोटे मियां

अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन- कॉमेडी मूवी 'बड़े मियां छोटे मियां' भी ईद के मौके पर साल 2024 में कोहराम मचाने के लिए तैयार है।

Image credits: instagram
Hindi

बड़े मियां छोटे मियां की स्टार कास्ट

'बड़े मियां छोटे मियां' में जैकी भगनानी, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, हिमांशु किशन मेहरा भी हैं । इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने प्रोड्यूस किया है।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास को कल्कि से बहुत उम्मीदें

प्रभास की एक्शन और साइंस फिक्शन कही जाने वाली कल्कि 2898 AD भी साल 2024 में रिलीज होगी । इसमें मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन भी हैं। ये 

Image credits: instagram
Hindi

Pushpa 2

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को बड़ी एक्शन मूवी बताया जा रहा है।  ये मूवी  15 अगस्त 2024 को रिलीज़ होगी । 

Image credits: instagram

2024 में इन फिल्मों पर टिका है 7 एक्टर्स का करियर, हिट को तरसे

ऐश्वर्या के 850 CR के मुकाबले Abhishek Bachchan की महज इतनी संपत्ति

2023 की 10 पॉपुलर फिल्में, 600 करोड़ी इस मूवी को मिली सबसे बदतर रेटिंग

Animal का Jamal Kudu रील में हुआ वायरल, इस एक्टर ने दिया था आइडिया