Animal का Jamal Kudu रील में हुआ वायरल, इस एक्टर ने दिया था आइडिया
Bollywood Dec 12 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
रील में किया जा रहा बॉबी देओल को कॉपी
एनिमल में जमाल कुडू गाने पर बॉबी देओल का सिर पर गिलास रखकर डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
पार्टियों में खूब बजाया जा रहा जमाल कुडू गाना
डांस पार्टियों में एनिमल का जमाल कुडू गाना खूब बजाया जा रहा है । इंटरनेट पर इस स्टेप की जमकर रील बनाई जा रही हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
बॉबी देओल ने फैंस के साथ शेयर किया एनिमल मोमेंट
एनिमल ( Animal ) के गाने जमाल कुडु ( Jamal Kudu ) में वायरल डांस स्टेप में सिर पर गिलास रखने वाले स्टेप पर बॉबी देओल ने नया खुलासा किया है।
Image credits: Facebook
Hindi
बॉबी का आइडिया था Jamal Kudu का स्टेप
बॉबी देओल का वायरल डांस स्टेप कोरियोग्राफ नहीं किया गया था, बल्कि इसे खुद बॉबी देओल ने अपने लेवल पर क्रिएट किया था।
Image credits: Facebook
Hindi
बॉबी देओल को मिला यहां से आइडिया
बॉबी देओल ने बताया कि ये डांस की रिर्हसल के दौरान अचानक याद आया कि जब वह बचपन में पंजाब जाता था, तो वहां लोग नशे में धुत होकर ऐसा करते हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
बॉबी देओल का डांस स्टेप हुआ वायरल
बॉबी ने इस डांस स्टेप को डांस में शामिल किया, सभी को ये पसंद आया । इसके बाद इसे गाने में शामिल किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
एनिमल का कुल कलेक्शन
दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एनिमल ने भारत में 400 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
Image credits: instagram
Hindi
एनिमल की स्टार कास्ट
एनिमल में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, सिद्धार्थ कार्णिक, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म के बाद एनिमल पार्क नामक सीक्वल आएगा।