2024 में इन फिल्मों पर टिका है 7 एक्टर्स का करियर, हिट को तरसे
Bollywood Dec 12 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
बड़े बजट की फिल्मों से उम्मीद
साल 2023 में कुछ खास नहीं कर पाए एक्टर- एक्ट्रेस अब 2024 में रिलीज होने जा रही अपनी बड़ी बजट फिल्मों से उम्मीद लगाए हुए हैं।
Image credits: Google
Hindi
Kangana Ranaut
तेजस और धाकड़ फिल्में फ्लॉप होने के बाद कंगना रनौत ने फिल्म मेकर को बड़ा झटका दिया है । मणिकर्णिका एक्ट्रेस को पूरी उम्मीदें साल 2024 में रिलीज होने वाली मूवी इमरजेंसी से है।
Image credits: instagram
Hindi
Kriti Sanon
आदिपुरुष फ्लॉप होने के बाद कृति सेनन के साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। ये एक्ट्रेस अब 2024 में शाहिद कपूर के साथ एक अनाम फिल्म से उम्मीद लगाए हुए हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
Varun Dhawan
डेविड धवन के स्टार बेटे वरुण धवन की पिछली कुछ फिल्में लगातार फ्लॉप हुई हैं। साल 2024 में वे समांथा रुप के साथ सिटाडेल में नज़र आएंगे। ये उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट हो सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
Shahid Kapoor
मीरा राजपूत के पति का करियर भी ढलान पर दिख रहा है। कबीर सिंह के बाद वे कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए हैं। अब पूरी उम्मीदें कृति सेनन के साथ उनकी अनटाइल्ड फिल्म पर है।
Image credits: social media
Hindi
Sidharth Malhotra
कियारा आडवाणी के पति सिद्धार्थ मल्होत्रा पर भी फ्लॉप का ठप्पा लग चुका है। 24 मार्च 2024 को उनकी योद्धा मूवी रिलीज होगी, ये डिजास्टर होती है तो उनका करियर संकट में आ जाएगा।
Image credits: Our own
Hindi
Katrina Kaif
सलमान खान के साथ कैटरीना की टाइगर 3 हिट रही है। हालांकि इसका क्रेडिट तो भाईजान ले गए । कैफ को अब जनवरी 2024 में विजय सेतुपति के साथ रिलीज़ होने जा रही मेरी क्रिसमस से उम्मीदें है।
Image credits: Social Media
Hindi
Akshay Kumar
बॉलीवुड के हिट मशीन अक्षय की आखिरी रिलीज रानीगंज, इससे पहले सेल्फी फ्लॉप हो गईं थी । खिलाड़ी कुमार की साल 2024 में 5 फिल्में रिलीज होने वाली हैं । ये मूवी उनका भविष्य तय करेगीं।