Mahadev betting ऐप केस, S KHAN की बढ़ी मुश्किलें,पुलिस का कसा शिकंजा
Bollywood Apr 13 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
मुंबई पुलिस ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में साहिल खान को समन भेजा है।
Image credits: Instagram
Hindi
साल 2023 मेंसाहिल को भी भेजा गया था समन
इससे पहले दिसंबर 2023 में, मुंबई साइबर सेल की एसआईटी ने साहिल और तीन अन्य को समन जारी किया था ।
Image credits: Instagram
Hindi
साहिल खान पुलिस के सामने नहीं ङुए थे पेश
साहिल खान को दिसंबर में एसआईटी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। हालांकि, वह पुलिस पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे ।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
एफआईआर के मुताबिक महादेव बीटिंग ऐप का घोटाला लगभग 15,000 CR है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
साहिल खान से पुलिस करेगी पूछताछ
महादेव सट्टेबाजी ऐप ( Mahadev betting app ) मामले में एक्स एक्टर साहिल खान मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराएंगे ।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
साहिल खान की 'स्टाइल' और 'एक्सक्यूज़ मी' फिल्में बड़ी हिट हुईं थीं।
Image credits: our own
Hindi
सोशल मीडिया पर बेहद पॉप्युलर हैं साहिल खान
साहिल खान फिटनेस ट्रेनर के तौर पर भी पहचान बना चुके हैं। वे अपने यू ट्यूब चैनल पर फॉलोअर्स को फिट रहने का मंत्र देते हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
साहिल खान की कंपनी बनाती है हेल्थ सप्लीमेंट
साहिल खान ने एक्टिंग छोड़ने के बाद डिवाइन न्यूट्रिशन सप्लीमेंट कंपनी शुरु का है, जो प्रोटीन, क्रिएटिन और मसल गेनर जैसे फिटनेस सप्लीमेंट उपलब्ध कराती है।