Priyanka Chopra की तरह लगना है स्टाइलिश, तो इन 8 लुक को करें कॉपी
Hindi

Priyanka Chopra की तरह लगना है स्टाइलिश, तो इन 8 लुक को करें कॉपी

व्हाइट ड्रस
Hindi

व्हाइट ड्रस

प्रियंका चोपड़ा ने इसमें एक सिंपल व्हाइट ड्रेस को कैरी किया है। इसमें उन्होंने अपना मेकअप भी मिनिमल ही रखी है। आप भी उनके इस लुक को आसानी से री-क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
फॉर्मल लुक
Hindi

फॉर्मल लुक

प्रियंका चोपड़ा का यह लुक ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए एकदम परफेक्ट है। इसमें आप बेहद क्लासी लगेंगी।

Image credits: Social Media
सूट
Hindi

सूट

प्रियंका वेस्टर्न के साथ-साथ ट्रेडिशनल कपडों को भी बेहद खास तरीके से कैरी करती हैं। आप किसी भी ओकेजन में प्रियंका के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लहेंगा

सावान का महीने में कई चीज त्योहार होते हैं। ऐसे में आप प्रियंका के इस लहंगे को पहन सकती हैं। अगर आप इसे पहनती हैं, तो हर कोई आप पर ही नजरें टिकाए रहेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ब्लैक ड्रेस

प्रियंका की यह ड्रेस भी एक-दम सिंपल है। इसे आप आसानी से किसी भी दुकान से खरीद सकती हैं। इस ड्रेस में उनका पर्स सबसे खास लग रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

येलो कोट ड्रेस

प्रियांका की इस ड्रेस पर सबकी निगाहें थमी हुई हैं। आप भी इसे किसी भी टेलर से सिलवा सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

येलो वन पीस

प्रिंयका चोपड़ा इस ड्रेस में बेहद स्टनिंग लग रही हैं। इस फोटो की खास बात यह है कि उन्होंने इसके साथ बेहद खूबसूरत नेकपीस कैरी किया है। आप भी इसे री-क्रिएक्ट कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

हाई स्लिट ड्रेस

प्रियंका की यह हाई स्लिट ड्रेस बेहद क्लासी लग रही है। इसे आप हाई हील्स के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Social Media

प्रियंका चोपड़ा की वो 3 बहनें, जो एक्टिंग में हुईं सुपर फ्लॉप

झटके में बदली थी भूमि पेडनेकर की लाइफ, दिलचस्प है हीरोइन बनने की कहानी

पति से अमीर प्रियंका चोपड़ा की प्रॉपर्टी देख चकरा जाएगा माथा

शाहरुख खान इस वजह से करते हैं पत्नी गौरी को बार-बार फोन