शाहरुख खान इस वजह से करते है गौरी खान को बार-बार फोन
Bollywood Jul 17 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Getty
Hindi
बी- टाउन केआइडल कपल है गौरी- शाहरुख
शाहरुख खान और गौरी खान की शादी के 32 साल पूरे हो चुके हैं । दोनों के बीच कभी मनमुटाव या किसी बड़े विवाद की खबर सामने नहीं आई है।
Image credits: Getty
Hindi
शाहरुख- गौरी में दिखती है ज़बरदस्त कैमेस्ट्री
शाहरुख खान और गौरी खान अक्सर पार्टी और इवेंट में स्पॉट होते हैं। दोनों की कैमेस्ट्री आज भी न्यू मैरिड कपल की तरह दिखती है।
Image credits: Getty
Hindi
गौरी खान से हमेशा टच में रहते हैं शाहरुख
शाहरुख खान शूटिंग में हो या घर से दूर किसी इवेंट में व्यस्त हो, वे पत्नी गौरी खान से टच में बने रहते हैं। शूटिंग के दौरान कई बार पत्नी गौरी को फोन करते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
शाहरुख खान करते हैं गौरी को कई बार फोन
शाहरुख खान से एक बार पत्रकार ने सवाल किया था कि वे क्या अपनी पत्नी गौरी खान से डरते हैं। जर्नलिस्ट ने अपनी बात में ये भी जोड़ा कि वे क्यों बार- बार पत्नी गौरी खान को फोन करते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
शाहरुख खान ने दिया क्विक रिप्लाई
शाहरुख खान ने बिना कोई समय गवाएं अपने मजाकिया अंदाज में सवाल का जवाब दिया था । किंग खान ने कहा कि “फोन का डर से क्या कनेक्शन है। वो याद आती है तो फोन करता हूं ।
Image credits: gauri khan instagram
Hindi
शाहरुख खान हरदम करते है गौरी को मिस
शाहरुख खान ने कहा कि अब मुझे वो हर 5 मिनट बाद भी याद है तो मैं 5 मिनट में फोन करता हैं। अगर हर 5 घंटे में आए तो उस समय फोन करता हूं।
Image credits: Getty
Hindi
SRK ने जोड़ा ट्विस्ट
शाहरुख खान ने यहा ये भी जोड़ा कि और जहां तक फोन करने का सवाल है, मैं किसी और के बीवी को हर 5 मिनट में तो फोन नहीं कर रहा हूं।
Image credits: Getty
Hindi
किंग खान है हाज़िर जवाब
एसआरके ने कहा कि मुझे लगता है कि यह ठीक है। इस बात पर दर्शकों के साथ पैपराजी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे।